n NBT न्यूज, नोएडा
सेक्टर 51, होशियारपुर गांव में सफाईकर्मी को थप्पड़ मारने और पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले फॉर्च्यूनर कार चालक योगेश यादव को सेक्टर-49 थाने की पुलिस दो दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में आरोपी को नोएडा पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं, लेकिन घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद है, जिससे उस तक पहुंचने में देरी हो रही है। पुलिस उसके करीबियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पीड़ित सफाईकर्मी संजीव कुमार ने थाने में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने और पिस्टल के बट से सीने पर मारने का आरोप भी लगाया है, साथ ही कहा कि चालक ने सिर में पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। शनिवार सुबह वायरल हुए 54 सेकंड के विडियो में कार मालिक लाल टी-शर्ट पहने योगेश यादव सफाईकर्मी से बहस करते और उसे थप्पड़ मारते दिख रहा है। पिस्टल दिखाकर गाली-गलौज करते हुए यह विडियो 20 से अधिक लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया जा चुका है।
You may also like
ओवैसी का तेजस्वी पर निशाना- 'मोदी-नीतीश को रोकना है तो ओवैसी का हाथ पकड़ना होगा'
बिहार विधानसभा: चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगा तारीख़ों का एलान
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे अमेरिका` में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की सगाई: इंगेजमेंट रिंग के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए
आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची