रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 17 जुलाई 2025: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बौछारों का क्रम बना हुआ है । देहरादून में भी रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल सहित पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती है और आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है।
देहरादून शहर के बुधवार को कई हिस्सों में बारिश होने के बाद तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। देहरादून के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 7 दिनों में देहरादून में बारिश की संभावना बनी हुई है। इन दिनों में तेज दौर की बारिश हो सकती है।
वहीं, मसूरी में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से कुलड़ी में तिलक रोड पर स्थित एक आवासीय भवन के पीछे का पुश्ता ढह गया। इससे गैराज को नुकसान पहुंचा तो वही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए भूस्खलन होने के कारण सुबह से आगे डेढ़ घंटे तक बाधित रहा, जिसके चलते मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
बाद में जेसीबी मशीन से मलबा हटा कर इस मार्ग पर यातायात चालू किया गया। इस दौरान टिहरी, धनोल्टी, बुरांशखण्डा जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उधर बारिश के चलते साहिया जजरेड की पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग भी बार-बार बंद हो रहा है।
मंगलवार को जहां पहाड़ से मलबा आने के कारण यह रास्ता 4 घंटे बंद रहा था, वहीं बुधवार को सुबह भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से रास्ता फिर से बाधित हो गया। सड़क की सुरक्षा के लिए लगाया गया आरसीसी का ब्लॉक भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण विकास नगर के लिए मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस भी 3 घंटे सड़क पर फंसी रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। आज देहरादून नैनीताल डिग्री रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।
देहरादून शहर के बुधवार को कई हिस्सों में बारिश होने के बाद तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। देहरादून के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं हल्की बूंदाबांदी होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 7 दिनों में देहरादून में बारिश की संभावना बनी हुई है। इन दिनों में तेज दौर की बारिश हो सकती है।
वहीं, मसूरी में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से कुलड़ी में तिलक रोड पर स्थित एक आवासीय भवन के पीछे का पुश्ता ढह गया। इससे गैराज को नुकसान पहुंचा तो वही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए भूस्खलन होने के कारण सुबह से आगे डेढ़ घंटे तक बाधित रहा, जिसके चलते मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
बाद में जेसीबी मशीन से मलबा हटा कर इस मार्ग पर यातायात चालू किया गया। इस दौरान टिहरी, धनोल्टी, बुरांशखण्डा जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उधर बारिश के चलते साहिया जजरेड की पहाड़ी से गिर रहे मलबे के कारण जौनसार बावर की लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग भी बार-बार बंद हो रहा है।
मंगलवार को जहां पहाड़ से मलबा आने के कारण यह रास्ता 4 घंटे बंद रहा था, वहीं बुधवार को सुबह भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से रास्ता फिर से बाधित हो गया। सड़क की सुरक्षा के लिए लगाया गया आरसीसी का ब्लॉक भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण विकास नगर के लिए मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस भी 3 घंटे सड़क पर फंसी रही।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने का अनुमान है। आज देहरादून नैनीताल डिग्री रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।