जब भी शहद की बात आती है तो हम उसका इस्तेमाल अपने होंठों को फटने से बचाने और कोमल बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि ये हमारी स्किन के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। आप में से ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें चेहरे पर शहद लगाने के फायदों के बारे में तो पता होगा, लेकिन उसे लगाने का सही तरीका नहीं पता होगा। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्यों?क्योंकि आज हम आपको इस लेख में एक ऐसा फेस पैक बनाने का तरीका बताने वाले हैं जिसे शहद से तैयार किया गया है और ये बहुत ही चिपचिपा और गीला लेप है। चेहरे पर शहद लगाने से क्या होता है?
चेहरे पर शहद का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन नेचुरली मॉइस्चराइज रहती है। साथ ही जब हम हनी का यूज करते हैं तो ये स्कार्स को भी हल्का करने, त्वचा को निखारने और लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेट रखने का काम करता है। हनी फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?


- शहद- 2 चम्मच
- बेसन- 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
- गुलाब जल- जरूरत अनुसार

- सबसे पहले आप एल कटोरी लें और उसमें बेसन, शहद और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से इस कर लें।
- अब पेस्ट में 2 चम्मच गुलाब जल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
- तैयार पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- समय पूरा होने के बाद आप फेस वॉश कर लें और फिर देखें कैसे आपकी स्किन ग्लो करती हैं।
You may also like
Motorola Edge 60 Unboxing and First Look: A Stylish Contender with Balanced Power
जाति जनगणना: मोदी सरकार का रुख़ अचानक क्यों बदला?
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी मुक्श्रीति दिलाता है गणेश द्वादश नाम स्तोत्रम्, वीडियो में जाने वैज्ञानिक भी क्यों मानते है इसका लोहा ?
राहुल गांधी ने रायबरेली में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की, रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया
पति को बोलती थी- तुम बूढ़े हो... दो बच्चों की मां पड़ोसी के साथ भागी, रोते-बिलखते पति ने फोटो दिखाकर कहा- कहीं वो दोनों…