UK Board Class 10th, 12th Marksheet Download 2025: यूके बोर्ड 10वीं की मार्कशीट कैसे मिलेगी? उत्तराखंड 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? अगर आप भी रिजल्ट के बाद अपनी मार्कशीट के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां सबकुछ जान सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2025 आज से आप उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) से डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के बाद में आगे एडमिशन, स्कॉलरशिप, जॉब और अन्य कामों के लिए मार्कशीट सबसे जरूरी है। इसके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन ओरिजनल सर्टिफिकेट हार्डकॉपी वाला होता है। UK Board 10th,12th Marksheet 2025: ऑनलाइनउत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट के दिन या उसके तुरंत बाद आप अपनी अस्थायी यानी प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यह असली मार्कशीट नहीं होती, लेकिन कॉलेज में एडमिशन के समय इसकी फोटो कॉपी कई बार मान्य होती है। आप इसके उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की वेबसाइट पर रोल नंबर और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं ओरिजनल मार्कशीट कैसे मिलेगी? 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की ओरिजनल मार्कशीट हार्ड कॉपी फॉर्मेट में छात्र-छात्राओं को दिए जाते हैं। आप इसे स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं। पूरे चरण देखिए-
- जब बोर्ड की ओर से 10वीं 12वीं की ऑफिशियल मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट आदि बनकर तैयार हो जाते हैं, तो वे संबंधित स्कूलों को इन्हें भेजते हैं।
- कुछ हफ्तों बाद स्कूल अपने छात्रों को यह ओरिजिनल मार्कशीट देने के लिए संपर्क करते हैं।
- ऐसे में आपने जिस स्कूल से 10वीं 12वीं की पढ़ाई की है, उसके शिक्षक से लगातार संपर्क में रहें और मार्कशीट के बारे में पूछें।
- मार्कशीट आने के बाद अध्यापक द्वारा बताए गए समय के भीतर आप स्कूलस से अपनी मार्कशीट रीसीविंग साइन करके ले सकते हैं।
- मार्कशीट प्राप्त करते हुए उसमें अपनी बेसिक डिटेल्स बिल्कुल सावधानी पूर्वक बारीकी से चेक करें। इसके साथ आपको ओरिजिनल पास सर्टिफिकेट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी मिलेगा।
You may also like
हिंदू नेता की किडनैपिंग और हत्या पर भारत ने बांग्लादेश को लगाई कड़ी फटकार, सुना दी खरी-खरी
सिर्फ 4 हजार बचाने के चक्कर में 10 लाख की कार का मालिक कर गया शॉकिंग कांड, अब पुलिस कर रही तलाश ⑅
New Noida : यूपी में बनेगा नया आधुनिक शहर, मई से जमीन अधिग्रहण शुरू
ट्रंप-मेलोनी मुलाकात: व्हाइट हाउस में चर्चा टैरिफ की, लेकिन छा गईं इटली की प्रधानमंत्री
Radiant Academy Shines in JEE Main April 2025: Veer Sharma Emerges as Udaipur Topper with 99.95 Percentile