अक्सर डायबिटीज पेशेंट्स यह सोचकर मीठे से पूरी तरह दूरी बना लेते हैं कि इससे शुगर लेवल तुरंत बढ़ जाएगा। लेकिन सच यह है कि अगर सही विकल्प चुने जाएं और सीमित मात्रा में खाया जाए तो शुगर के मरीज भी मीठे का स्वाद ले सकते हैं।
डायबिटीज मरीज मीठा कैसे खा सकते हैं?
– गुड़, शहद, स्टेविया या खजूर जैसे प्राकृतिक विकल्प चीनी की तुलना में बेहतर होते हैं।
– छोटी मात्रा में मीठा खाने से ब्लड शुगर पर अचानक असर नहीं पड़ता।
– ओट्स लाड्डू, रागी हलवा, या मल्टीग्रेन बेस्ड डेज़र्ट डायबिटीज पेशेंट्स के लिए अच्छे विकल्प हैं।
– सेब, अमरूद, पपीता और बेरीज़ जैसे फल मिठास भी देंगे और न्यूट्रिशन भी।
– मीठा खाने के बाद हल्की वॉक ब्लड शुगर को संतुलित करने में मदद करती है।
किन मिठाइयों से बचें?
- मैदा और रिफाइंड शुगर से बनी मिठाइयाँ
- डीप फ्राई किए हुए स्वीट्स
- ज्यादा शुगर वाली पैकेज्ड चॉकलेट और कैंडी
यानी डायबिटीज में मीठा पूरी तरह मना नहीं है, बस समझदारी और संयम से खाने की ज़रूरत है। सही चुनाव और हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ आप भी शुगर कंट्रोल रखते हुए मीठे का मज़ा ले सकते हैं।
You may also like
अब 19 नवंबर तक अहमदाबाद नहीं जाएगी हडपसर सुपरफास्ट, साबरमती रहेगा टर्मिनल
एशिया कप : लड़कर हारी ओमान, 21 रन से जीती भारतीय टीम
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई: 10 हजार का इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल गिरफ्तार
हाईकोर्ट बेंच की मांग पर उदयपुर में वकीलों का आंदोलन तेज, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारेबाजी
आरडीएक्स क्लब मारपीट मामला: पांच आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही पर एएसआई हटाए गए