देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के एक बड़ी मुठभेड़ में बिहार के चार वांटेड अपराधी मारे गए। यह मुठभेड़ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। यह कार्रवाई रोहिणी इलाके में बहादुर शाह मार्ग के पास हुई, जहां अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
बहादुर शाह मार्ग पर हुई मुठभेड़Delhi | At 2.20 am, a shootout broke out between 4 accused persons and a joint team of Delhi police Crime Branch and Bihar Police on the Bahadur Shah Marg. The accused persons were moved to Dr BSA Hospital, Rohini
— ANI (@ANI) October 23, 2025
Ranjan Pathak (25), Bimlesh Mahto (25), Manish Pathak (33) and… https://t.co/KbepTK2omV
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुवार (23 अक्टूबर) तड़के करीब 2:20 बजे यह मुठभेड़ हुई। पुलिस टीम ने जब चारों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलीबारी की, जिसमें चारों अपराधी मारे गए।
मारे गए अपराधियों की पहचान-
पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए चारों अपराधियों की पहचान की है।
रंजन पाठक (25)
-
बिमलेश महतो (25)
मनीष पाठक (33) - यह तीनों सीतामढ़ी, बिहार के रहने वाले थे।
अमन ठाकुर (21) - जो दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था।
पुलिस ने बताया कि यह सभी आरोपी लंबे समय से बिहार पुलिस की वांटेड लिस्ट में थे और हत्या, लूट, रंगदारी समेत कई मामलों में फरार चल रहे थे।
पुलिस ने अस्पताल में पहुंचाया, मगर नहीं बच सकेफायरिंग में गोली लगने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को डॉ. भीमराव आंबेडकर (BSA) अस्पताल, रोहिणी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
अपराधियों की तलाश में थी बिहार पुलिसजानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस इन अपराधियों की तलाश लंबे समय से कर रही थी। हाल ही में इनके दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
यह मुठभेड़ करीब 15 मिनट तक चली, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जांच जारीदिल्ली पुलिस ने बताया कि मारे गए अपराधियों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच की जा रही है। बिहार पुलिस भी इस मामले में दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी कांग्रेस की ये तैयारी, कहीं अखिलेश यादव को तो संदेश नहीं
AC करेगा एयर प्यूरीफायर का काम, कमरे की हवा होगी साफ, समझें तरीका
'वृषभ' को लेकर मोहनलाल का खुलासा, 25 अक्टूबर को होगी धमाकेदार घोषणा –
देश में एसआईआर की तैयारियों पर चुनाव आयोग की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न –
VIDEO: एडिलेड में जायसवाल, जुरेल और कृष्णा ने ली Uber, स्टार्स को गाड़ी में बैठता देख हैरान हुआ ड्राइवर