अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी का जबर्दस्त विरोध हो गया। पीएम के संबोधन के दौरान एक युवक ने भीड़ के बीच से बैनर लहराते हुए पीएम का विरोध किया। बैनर पर लिखा था, "भूख हड़ताल रोको, लद्दाख को उसका अधिकार दो।" स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल युवक को हिरासत में ले लिया।
#Watch: Prime Minister Narendra Modi’s rally at Indira Gandhi Park in Itanagar, one of the largest gatherings in Arunachal Pradesh, was briefly disrupted after a youth allegedly waved a protest flag.
— India Today NE (@IndiaTodayNE) September 22, 2025
Security personnel swiftly detained him, and he was later taken into custody… pic.twitter.com/K4x5yAzCKb
यह घटना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अरुणाचल के शि योमी जिले में दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करने के कुछ ही देर बाद घटित हुई। मोदी ने इस दौरान पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। लेकिन कार्यक्रम में युवक के विरोध के कारण कुछ देर के लिए व्यवधान उत्पन्न हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारी को तुरंत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया और कार्यक्रम बिना किसी रुकावट के पुनः शुरू हो गया। इस विरोध प्रदर्शन ने कुछ समय के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित किया और थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम में अफरातफरी की स्थिति भी देखने को मिली। भीड़ में युवक के विरोध और प्रदर्शन की चर्चा होने लगी।
इस घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता मुच्चू मिथी ने इसे मामूली घटना बताया। मिथी ने एक बयान में कहा, "प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान 17 साल के एक किशोर द्वारा मामूली व्यवधान डालना महज एक ‘स्टंट’ था। इस मामले का अरुणाचल प्रदेश से कोई संबंध नहीं है।" उन्होंने कहा कि "इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री के प्रति राज्य के लोगों की अपार खुशी और प्रेम दिखा।’’
You may also like
ईश्वर शरण महाविद्यालय में गूंजी चौरी चौरा के संघर्ष की गाथा
चीन का के-वीज़ा क्या है और भारतीयों के लिए क्या ये एच-1बी वीज़ा की जगह ले सकेगा?
रूस के Su-57 जेट को भारत ने कमजोर बताकर छोड़ा, क्या उसे ही खरीदेगी मोदी सरकार, जानें क्या है मजबूरी
Asia Cup 2025 Super Fours Match-3rd: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
शाहरुख खान ने जोड़े हाथ तो हंसने लगीं रानी मुखर्जी, नेशनल फिल्म अवॉर्ड का खूबसूरत पल, फोटो देख पिघल गए फैंस