Next Story
Newszop

पीलें “दांतो” से है परेशान तो करे ये काम 5 दिन में पीले दांतों से मिलेगा छुटकारा

Send Push

लाइव हिंदी खबर:- दांत चेहरे की खूबसूरत की बढ़ाने का काम करते हैं। रोजाना दिन में दो बार ब्रश करने और उचित देखभाल करने से दांत हीरे की तरह चमकने लगते हैं। मगर गुटका, पान, तंबाकू, ज्यादा मीठा खाना, , बिना ब्रश किए खाना खाना, करने से दांतों की चमक खत्म हो जाते है

आइये आपको कुछ नुस्खों से अवगत कराते है जिससे आप पिले दांत से छुटकारा हमेशा के लिये पा लेंगे

स्ट्रॉबेरी को खाने के अलावा दांत चमकाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पकी हुई स्ट्रॉबरी को पिचकाकर दांतों पर रगड़ने से पीलापन खत्म होता

बेकिंग सोड़ा भी दांतों का पीलापन दूर करने और इसको चमकाने का काम करता है। टूथब्रश करने के बाद बेकिंग सोडे को दांतों पर रगड़े।

केले के छिलके के अंदर के हिस्से को दांतों पर रगड़ें और बाद में गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। दांतों का पीलापन कम धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

Loving Newspoint? Download the app now