Next Story
Newszop

पलकों को बनाएं घना और आकर्षक ,अपनाएं ये नुस्खे।

Send Push

लाइव हिंदी खबर :- पलके आखों की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। जिनकी पलके छोटी होती है उनकी आंखों की खूबसूरती फिकी दिखती है ऐसे में कुछ लड़कियां आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए नकली आईलैशेज यूज करती है ऐसा कहा गया है कि पलके आंखों की सजावट होती है तथा ये आंखों की खूबसूरती को बढ़ते है

तो आइए जानते है कि आप कैसे अपने पलको को और भी आकर्षक बना सकते है, पलकों को लैशेज कॉम्ब या स्पूली से ब्रश करें। इससे पलकों की गंदगी साफ होगी और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा साथ ही में लैशेज की ग्रोथ भी होगी।

आईलैशेज की ग्रोथ के लिए प्रोटीनयुक्त आहार जैसे मीट, मछली, अंडे, सोया आदि का सेवन करें। कैस्टर तेल :- इसे यूज करने के लिए रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल लेकर हाथों की उंगलियों से लैशेज की मसाज करें

Loving Newspoint? Download the app now