लाइव हिंदी खबर :- सोमवार को इसराइल के यरुशलेम के बाहरी इलाके में रोमोट जंक्शन पर हुए आतंकी हमले में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 15 लोगों के घायल होने की खबर मिली है जिसकी पुष्टि इजरायल की एमर्जेंसी सर्विसेज ने की है। यह घटना तब हुई जब दो हमलावरों ने एक भीड़भाड़ वाले बस स्टॉप के पास अचानक से अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया।
इस अंधाधुंध फायरिंग के दौरान चार लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पांचवें व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों में से सात लोग गंभीर रूप से घायल है जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इजरायल की नेशनल एमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि घटनास्थल पर कई लोग बेहोश पड़े थे।
एक रेस्क्यू कर्मी ने बताया कि जब हम आए, तो सड़क पर लोग गिरे हुए थे। कांच टूटा हुआ था, मलवा इधर-उधर बिखरा हुआ था। हमने तुरंत सहायता की और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट के अनुसार यह हमला वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनियों ने किया था। पुलिस ने उन्हें तुरंत मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस पर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की।
You may also like
फाइव विकेट हॉल और बर्थडे... राशिद खान के बाद सिर्फ इस महिला क्रिकेटर ने किया यह कमाल, बना अद्भुत रिकॉर्ड
बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान, ये आयुर्वेदिक उपाय आएंगे काम
Govt Jobs: यहां डिप्लोमा वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
सीएम नायडू ने विशाखापट्टनम में होने वाले सीआईआई पार्टनरशिप समिट की तैयारियों की समीक्षा की
SMS भेजने में कितना पैसा चार्ज करते हैं बैंक? अब इन ट्रांजेक्शन पर बंद हो सकता है अलर्ट