लाइव हिंदी खबर :- रविवार की सुबह यूपी के अयोध्या से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ सलवार से गला कसकर एक लड़की की हत्या कर दी गई, अर्धनग्न अवस्था में लड़की की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ रेप के बाद हत्या की गई, परिजनों ने लड़की के प्रेमी आलोक निषाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है, बता दें कि आलोक निषाद इनायत नगर का रहने वाला है|
मृतक के घर भाई के मुताबिक हत्या के एक दिन पहले परिवार को प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई थी, प्रेमी आलोक दिल्ली में रहता है, जब परिजनों ने उसे बात की तो प्रेमी आलोक निषाद ने 10 तारीख को घर आने को कहा। जिसके बाद हम लोगों ने सोचा कि 10 से 11 तारीख को मिल लेंगे। शनिवार की रात्रि सभी लोग खाना खाकर सो गए। रात में ही आखरी बार मैंने अपनी बहन को देखा फिर सुबह खेत में उसकी लाश मिली। पुलिस जांच पडताल में जुटी हुई है।
You may also like
नीता` अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी
मतभेदों को दरकिनार कर साझा लक्ष्यों पर ध्यान देना जरूरी : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
लगे रहो मुन्नाभाई: एक अद्भुत फिल्म जो दिल को छू लेती है
लिमिट` से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
Tata Sierra EV: Hyundai और Maruti के 'इलेक्ट्रिक सपने' को झटका, टाटा की नई EV है तैयार!