लाइव हिंदी खबर :- न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को एक गुरुद्वारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपना रही है।
ममदानी ने कहा कि मौजूदा मेयर एरिक एडम्स ने शहर को महंगा बना दिया है और साथ ही भारत के प्रधानमंत्री मोदी से अपनी नजदीकियां बढ़ाई हैं, जो उनकी कम्युनिटी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने वाली सरकार चलाते हैं।
उनके इस बयान पर भारत में तीखी प्रतिक्रिया आई। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि न्यूयॉर्क के लोग किसे मेयर चुनते हैं यह हमारा विषय नहीं, लेकिन गुरुद्वारे में जो कहा गया, वह बेहद परेशान करने वाला है।
उन्होंने सवाल उठाया कि ममदानी की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है? क्या गुरपतवंत सिंह पन्नू? यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच कूटनीतिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं, और ऐसे विवादित बयान दोनों देशों के समुदायों के बीच तनाव बढ़ा सकते हैं।
You may also like

बाढ़ˈ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा﹒

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

इनˈ आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत﹒

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज





