साल 2020 में पूरी दुनिया को दहला देने वाला कोरोना वायरस अब फिर से तेजी से फैल रहा है। कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी ने चिंता को बढ़ा दिया है। भारत सहित कई देशों में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों से कोविड के नए संक्रमित मिले हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है और अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पिछले 24 घंटों में अकेले महाराष्ट्र में 45 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 35 मुंबई के हैं, जबकि 4 पुणे, 2 कोल्हापुर, 2 रायगढ़, 1 लातूर और 1 ठाणे से रिपोर्ट हुए हैं। जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में कुल 6819 लोगों का कोविड टेस्ट हुआ है, जिनमें से 210 पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई में कुल 183 मरीजों में से 81 ठीक हो चुके हैं और बाकी में हल्के लक्षण हैं।
23 मई को बेंगलुरु में नौ महीने के बच्चे को कोविड-19 संक्रमित पाया गया है। तेलंगाना में भी एक नया मामला सामने आया है, वहीं गाजियाबाद में चार नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अब तक 23 सक्रिय मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
केरल में मई महीने में अब तक 273 मामले दर्ज किए गए हैं, जो अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक हैं। इसलिए यहां अलर्ट बढ़ा दिया गया है और निगरानी कड़ी की जा रही है।
दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। थाईलैंड, चीन, हांगकांग और सिंगापुर जैसे देशों में भी कोविड के संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। इस बार कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अधिक खतरनाक साबित हो रहा है। इस वेरिएंट में नाक बहना, खांसी, सिरदर्द, बुखार और कुछ मामलों में गंध की भावना का कम होना जैसे लक्षण शामिल हैं, जो लोगों को ज्यादा परेशान कर रहे हैं।
You may also like
Sweets Without Name Of Pak: जयपुर के मिठाई विक्रेताओं ने अपने अंदाज में किया पाकिस्तान का विरोध, इन 2 मिठाइयों के नाम से हटाया 'पाक'!
कोल्डड्रींक को लेकर हुआ झगड़ा! पहले पति फिर पत्नी ने लगा ली फांसी, 11 मार्च को कपल ने की थी लव मैरिज
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम के सहायक कोच नियुक्त हुए बिरेन्द्र लाकड़ा
मॉनसून पहुंचा केरल, 10 जून तक झारखंड आने की सम्भावना
शादी की खुशियां बदली मातम में, हर्ष फायरिंग में मासूम घायल