राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में सोमवार देर रात एक भयावह हादसे ने सभी को दहला दिया। गांधीनगर थाना क्षेत्र के हरमाड़ा रोड पार्किंग इलाके में खड़े एक ट्रेलर में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही मिनटों में पूरा केबिन आग की लपटों में घिर गया और ट्रेलर धधकता हुआ अग्निकुंड बन गया।
ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत
ट्रेलर के केबिन में सो रहा चालक बाहर निकल भी नहीं सका और लपटों में घिरकर जिंदा जल गया। मृतक की पहचान कुचील निवासी 35 वर्षीय मुकेश रेगर के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में गांधीनगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पूरी तरह जल गया ट्रेलर का केबिन
आग इतनी भयंकर थी कि ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। दमकलकर्मियों के नियंत्रण में आने तक वाहन से लगातार आग की लपटें उठती रहीं। आग बुझने के बाद पुलिस ने जले हुए केबिन से ड्राइवर का शव बरामद किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
जांच में जुटी पुलिस, कारण अब तक अस्पष्ट
फिलहाल पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह किसी तकनीकी खराबी, शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा था।
इलाके में फैली दहशत
घटना के बाद पार्किंग क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक और स्थानीय लोग रातभर घटनास्थल पर डटे रहे। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में दहशत और शोक दोनों फैला दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
You may also like

राहुल गांधी की कनपटी पर कट्टा लगाकर हुई तेजस्वी यादव के सीएम फेस की घोषणा : शाहनवाज हुसैन

अभिनेत्री मोना सिंह ने लंदन के मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम का किया दौरा

गोवर्धन लीला से लेकर रुक्मिणी विवाह तक — श्रीकृष्ण कथा के दिव्य प्रसंगों से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें युवा: मुर्मू





