मध्य प्रदेश में किडनी फेलियर से 20 बच्चों की मौत के मामले ने बड़ा सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। सूत्रों के अनुसार, जहरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को MP SIT ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले पुलिस ने उनके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक, रंगनाथन गोविंदन चेन्नई स्थित अपने घर और कांचीपुरम, तमिलनाडु स्थित फैक्ट्री में छुपे हुए थे। उनका साथ उनकी पत्नी भी दे रही थी। घटना के बाद, 5 अक्टूबर को छिन्दवाड़ा के परासिया थाने में श्रीसन फार्मा के संचालकगणों, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 276 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 27A के तहत मामला दर्ज किया गया था।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण सोनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी लंबित थी। इस गंभीर मामले की जांच और गिरफ्तारी के लिए छिन्दवाड़ा एसपी अजय पांडे ने 12 सदस्यीय SIT का गठन किया था।
SIT की पूछताछ और जांच की दिशा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, SIT टीम रंगनाथन को चेन्नई से भोपाल ले जा रही है। यहां उससे कफ सिरप के निर्माण, कच्चे माल की आपूर्ति, वितरण नेटवर्क और लाइसेंस से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि सिरप में घातक केमिकल कैसे शामिल हुआ और कंपनी की क्वालिटी चेक प्रक्रिया में इतनी गंभीर चूक क्यों हुई।
बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना ने प्रदेशभर में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत इस दवा की बिक्री पर रोक लगा दी और कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस घटना ने दवाओं की सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रंगनाथन की गिरफ्तारी का सफर
रंगनाथन गिरफ्तारी से बचने के लिए कई हफ्तों तक फरार रहा। पुलिस ने उसके ऊपर इनाम घोषित करने के साथ-साथ तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई क्षेत्रों में उसकी तलाश तेज कर दी थी। इसी क्रम में गठित SIT ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे चेन्नई के एक अपार्टमेंट से पकड़ लिया।
You may also like
Cricketer Rinku Singh Receives Threat From D Company : भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह को डी कंपनी के नाम से मिली धमकी, मांगी गई फिरौती
अभिनेता Vijay के घर बम की धमकी, तलाशी में हुआ ये खुलासा
'सात युद्ध रोकने' के लिए ट्रंप को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? व्हाइट हाउस पोस्ट से संकेत! अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद क्या कहा?
Politics in UP: मायावती ने की योगी सरकार की तारीफ तो अखिलेश ने कह दिया सांठगांठ जारी, मचा बवाल
अनुपम खेर ने दिखाए तीन अलग-अलग किरदार, प्रशंकों ने की तारीफ!