हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एक होनहार बेटी, जो अपने सपनों को पंख दे रही थी, उसे उसी के पिता ने बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। हैरानी की बात यह है कि यह हत्या किसी आवेग में नहीं, बल्कि एक सोची-समझी योजना के तहत अंजाम दी गई।
शुरुआत में आरोपी पिता दीपक यादव पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा। कभी कुछ, तो कभी कुछ बयान देता रहा। लेकिन फिर उसने खुद ही अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली। अब उसने पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दीपक ने कहा—"मैंने पहले ही राधिका को मारने का प्लान बना लिया था। बेटे को बाहर भेजा, ताकि वो घर पर न हो। अगर वो होता, तो शायद राधिका बच जाती। बीवी बीमार थी, वो अपने कमरे में आराम कर रही थी। मैंने सब कुछ खुद ही सोचा और किया।”
घर की रसोई में हुई मौत की साजिश
51 वर्षीय दीपक यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे राधिका उनके घर की रसोई में नाश्ता बना रही थी। उसी दौरान उसने पीछे से चार गोलियां राधिका की पीठ में उतार दीं। वो पल पूरे परिवार के लिए एक ऐसा मोड़ बन गया, जिसने सब कुछ तबाह कर दिया।
दूध लाने के बहाने बेटे को भेजा बाहर
पुलिस के अनुसार, दीपक ने हत्या के लिए बाकायदा एक योजना बनाई थी। आमतौर पर वह खुद दूध लाने जाता था, लेकिन गुरुवार को उसने अपने बेटे को दूध लाने भेज दिया। इस तरह राधिका घर पर अकेली रह गई और इसी अकेलेपन का फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा—"दीपक चाहता था कि घर में उस समय कोई और न हो।" यह दर्शाता है कि पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या के लिए किस हद तक सोच-समझकर कदम उठाया।
राधिका का अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के बाद राधिका का शव परिवार को सौंपा गया। उसके शरीर से चार गोलियां निकाली गईं, लेकिन एक गोली कहां गई, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। शुक्रवार शाम गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया गया, जहां बड़े भाई धीरज यादव ने रीतियों के अनुसार उसे मुखाग्नि दी। पूरा परिवार और गांव गहरे शोक में डूबा है। लोगों की आंखों में आंसू हैं और जुबान पर ताला। कोई यकीन नहीं कर पा रहा कि एक पिता अपनी ही बेटी को इस तरह मार सकता है।
आरोपी पिता को मिला एक दिन का रिमांड
सेक्टर-56 थाना पुलिस ने 49 वर्षीय दीपक यादव को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने एक दिन की रिमांड मंजूर की। रिमांड के दौरान पुलिस दीपक से पूछताछ करेगी और हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर की तलाश में कासन जाएगी।
You may also like
'भविष्य में नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव', केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का बड़ा ऐलान
बांग्लादेश: छात्र सोहाग की हत्या से ढाका में भड़का जन-आक्रोश, बीएनपी कार्यकर्ताओं पर लिंचिंग का आरोप
Crime:सड़क पर अर्धनग्न कर घिनौनी हरकत; दिव्यांग के साथ दो लोगों ने जो किया उसे देख खौल उठेगा आपका भी खून', VIDEO वायरल
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद '
हल्द्वानी में चार अगस्त से बोर्ड की सुधार परीक्षा, 19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा