जालोर ज़िले के सायला थाना क्षेत्र के आसाणा गाँव में मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ। करीब 4 बजे छह युवक सुकड़ी नदी में नहाने उतरे और तेज़ बहाव में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुँची और देर रात तक तलाशी अभियान चलता रहा। हालांकि रात 11 बजे तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
सुबह फिर शुरू हुआ रेस्क्यू अभियान
बुधवार सुबह सूरज की रोशनी के साथ एक बार फिर खोजबीन शुरू की गई। सुबह 10:30 बजे पहला शव बरामद हुआ और आधे घंटे बाद 11 बजे तक दो और शव निकाल लिए गए। अब तक तीन युवकों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बाकी तीन की तलाश अब भी जारी है।
मृतक और लापता सभी युवक पास के गाँवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि खोज अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी युवकों का पता नहीं चलता।
प्रत्यक्षदर्शी की आंखों देखी
घटना स्थल पर मौजूद राजू सिंह ने बताया कि बोलेरो गाड़ी (नंबर GJ 27 EF 7545) से छह युवक नदी किनारे पहुँचे थे। गाड़ी में उन्होंने अपने मोबाइल और चप्पलें छोड़ दीं और हाथ पकड़कर पानी में उतर गए। राजू सिंह ने कहा – “मैं उन छह में से तीन को पहचानता था। थोड़ी ही देर बाद उनका संतुलन बिगड़ा और तेज़ बहाव ने उन्हें बहा लिया। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।”
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर गाड़ी से युवकों के मोबाइल और चप्पलें बरामद कीं। लेकिन सभी मोबाइल बंद अवस्था में मिले।
बारिश और अंधेरे से बढ़ी मुश्किलें
मंगलवार शाम से ही बारिश शुरू हो गई, जिसने राहत कार्य को काफी कठिन बना दिया। रात लगभग 9:30 बजे तक सर्च टीमें नदी के दूसरे किनारे तक पहुँचीं, लेकिन तेज़ बारिश और अंधेरे के कारण अभियान रोकना पड़ा। प्रशासन ने गाड़ियों की हेडलाइट्स का इस्तेमाल कर खोज जारी रखने की कोशिश की, लेकिन हालात ने बाधा डाल दी।
सायला एसडीएम सूरजभान विश्नोई, तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, बीडीओ गौरव विश्नोई और थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा SDRF की टीम को भी बुलाया गया, जिसने बुधवार सुबह से खोज अभियान तेज़ किया।
प्रशासनिक अफसर मौके पर
बुधवार को सुबह से ही जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे, एसपी ज्ञानचंद्र यादव और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने बचाव कार्य में जुटी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
नदी में बहने वाले युवक
नदी की लहरों में बहे युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. जगताराम पुत्र जेपाराम मेघवाल
2. मनोहर सिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत
3. जितेंद्र सिंह पुत्र चेलसिंह राजपूत
4. श्रवण कुमार पुत्र ताराराम मेघवाल
5. उमाराम पुत्र चेलाराम मेघवाल
6. श्रवण कुमार पुत्र मोडाराम देवासी
इनमें से तीन के शव बरामद हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसके शव मिले हैं। प्रशासन ने पुष्टि के बाद नाम जारी करने की बात कही है।
You may also like
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी`
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..`
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप`
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तक महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य`