27 जुलाई . लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. चिराग के इस बयान को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं.
चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष प्रकट किया था. चिराग ने कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं.
चिराग के इस बयान को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं. यहां सरकार चुने हुए प्रतिनिधि नहीं, अपराधी ही चला रहे हैं. इस पर चिराग पासवान केवल अफसोस जता रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. ऐसे में चिराग ये दिखा रहे हैं कि वे कितने कमजोर हो चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग ऐसी सरकार के मंत्री हैं, जिसके एक इंजन में अपराध और दूसरे इंजन में भ्रष्टाचार का इंजन लगा है. चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार है, आप इतने कमजोर हो गए हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते. यह दिखाता है कि उनका बिहार से मोह कम, कुर्सी से ज्यादा है.”
उन्होंने कहा कि 60 दिन में 100 से ज्यादा हत्या हुई हैं.
इधर, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो गए हैं. प्रशांत किशोर को अब चिराग पासवान के रूप में Chief Minister के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए.”
उन्होंने कहा कि चिराग को दोनों में से एक का चुनाव करना होगा, दोनों जगह कैसे काम चलेगा?
उन्होंने यह भी कहा कि चिराग जो भी सीट जीतेंगे, वह भाजपा और जदयू के लिए परेशानी होगी.
उन्होंने चिराग को महागठबंधन में आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा कि सभी नेता तय कर लें कि किसी माफिया और अपराधी को टिकट न दें.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में एनडीए को हराना होगा तो राहुल गांधी का विजन ही जरूरी है.
–
एमएनपी/एफएम
The post चिराग को बिहार से नहीं, कुर्सी से मोह ज्यादा : तेजस्वी यादव appeared first on indias news.
You may also like
Bank of Baroda Recruitment 2025: 41 मैनेजर और अन्य पदों के लिए करें आवेदन, वेतन 1,20,940 रुपये तक
Monsoon session: संसद में राजनाथ सिंह का जवाब, किसी के दबाव से नहीं रूका ऑपरेशन सिंदूर, जरूरत पड़ी तो फिर से....
कहीं भी कभीˈ भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीका
C-DAC Recruitment 2025: 280 रिक्त पदों के लिए 31 जुलाई 2025 से पहले करें आवेदन
क्या मुनमुन सेन ने मातृत्व के बाद अपने करियर को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया?