चेन्नई, 2 नवंबर . तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने Sunday को चेन्नई में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. तमिलनाडु में जल्द शुरू होने वाले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से पहले यह बैठक बुलाई गई है.
सूत्रों के अनुसार, विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) तमिलनाडु में Tuesday (4 नवंबर) से शुरू होने वाली है. इससे पहले, Chief Minister एमके स्टालिन ने एसआईआर पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई है. बैठक त्यागराय नगर में शुरू होगी, जिसके लिए न सिर्फ डीएमके के गठबंधन सहयोगियों को, बल्कि अन्य दलों को भी निमंत्रण दिया गया है.
बताया जाता है कि तमिलनाडु में लगभग 60 Political दलों को निमंत्रण भेजे गए. Chief Minister के निर्देश पर डीएमके के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पिछले दो दिनों में कुछ दलों के नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की और बैठक के लिए निमंत्रण दिया.
कई गैर-सहयोगी दलों ने भागीदारी की पुष्टि की है. इनमें डीएमडीके, तमिझागा मक्कल काची (तमक), तमिझागा वेत्री कझम (टीवीके) और छोटे क्षेत्रीय संगठन शामिल हैं.
चुनाव आयोग के फैसले पर कई दलों की आपत्ति के बीच हो रही इस बैठक से यह तय होने की उम्मीद है कि Political पार्टियां इस प्रक्रिया को किस तरह से अपनाएंगी. सत्तारूढ़ डीएमके और उसके सहयोगी दल भी एसआईआर के समय और प्रक्रिया पर अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके हैं.
सूत्रों का कहना है कि पार्टियों से मतदाता सत्यापन, नए मतदाताओं को शामिल करने और मतदाता सूची से विसंगतियों को दूर करने पर अहम सुझाव दिए जा सकते हैं. इस विचार-विमर्श के बाद राज्य Government अपना अगला कदम उठाएगी. इसमें चुनाव आयोग और जिला अधिकारियों के साथ समन्वय किया जा सकता है.
हालांकि, एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके के अंबुमणि रामदास गुट जैसे प्रमुख विपक्षी दलों ने चर्चाओं से दूर रहने का फैसला किया है.
फिलहाल, विपक्ष इस प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहा है, इसलिए Sunday को होने वाली सर्वदलीय बैठक को 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
–
डीसीएच/एएस
You may also like

Bihar Election 2025: मैं लालू यादव का बेटा हूं.. मोकामा की भाषण में तेजस्वी ने दुलारचंद का नाम तक नहीं लिया

बहनों को केवल 10 हजार नहीं 2 लाख देगी NDA, एमपी के CM मोहन ने बिहार के मधुबनी में दिया बड़ा भरोसा

IND vs AUS: जब बुमराह जैसा... अर्शदीप सिंह को क्यों मिलते हैं ज्यादा विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद खुल खोला राज

बेंगलुरु में ड्राइवर ने नकली ऐप से बढ़ाया किराया, यात्री ने किया खुलासा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: शेफाली वर्मा ने जड़ी फिफ्टी, लेकिन स्मृति मंधाना आउट हुईं




