गांधीनगर, 11 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi आगामी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से देश भर में ‘नमो युवा रन मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा. गुजरात जनता पार्टी युवा मोर्चा भी इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर रही है.
गुजरात भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कोराट ने कहा कि हम Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ के सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारी कर रहे हैं.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी और राज्य के युवाओं के लिए गौरव का दिन है. पार्टी ने इस उपलक्ष्य में एक पखवाड़े का आयोजन किया है. इस दौरान सेवा, समर्पण संवाद से जुड़े कार्यक्रम होंगे. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने के 75वें जन्मदिन को यादगार बनाने और युवाओं को संदेश देने के लिए एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया है.”
उन्होंने कहा कि देश के 75 स्थानों पर मैराथन दौड़ का आयोजन होने वाला है. दौड़ का आयोजन 21 सितंबर को होगा. गुजरात में 8 महानगर और 2 जिलों में नमो युवा मैराथन का आयोजन किया जाएगा. हर स्थान पर 10,000 से अधिक युवा प्रतिभागी के रूप में भाग लेंगे. पांच किलोमीटर से अधिक दौड़ का क्षेत्र होगा. दौड़ का आयोजन 21 सितंबर को सुबह 6:30 बजे से होगा. Chief Minister भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ ही केंद्र और प्रदेश से आए नेता अलग-अलग स्थानों पर दौड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.
प्रशांत कोराट ने कहा कि मैराथन का आयोजन नशा मुक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के उद्देश्य के तहत किया गया है. देश में नशे का प्रचलन बढ़ा है. सरकार इसके खिलाफ लड़ रही है. युवाओं को भी इस लड़ाई में अपनी सहभागिता देनी होगी.
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल भी प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मौजूद थे.
–
पीएके/
You may also like
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे
बिहार में महागठबंधन से सीएम फेस कौन होगा, यह हालात पर करेगा निर्भर: उदित राज
भारत और यूके की नौसेनाओं का एंटी-एयर, एंटी-सर्फेस और एंटी-सबमरीन युद्धाभ्यास
सितंबर में कुल एयूएम बढ़कर 75.6 लाख करोड़ रुपए हुआ, गोल्ड ईटीएफ में इनफ्लो करीब 3 गुना बढ़ा
महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा: मोहिबुल्लाह नदवी