हैदराबाद, 5 जुलाई . बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटीआर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को बहस की चुनौती दी है.
उन्होंने कहा, “किसानों के कल्याण पर कहीं भी चर्चा के लिए हम तैयार हैं. रेवंत को जो भी जगह, समय और तारीख पसंद हैं, उन्हें चुनने दें. उन्हें बुनियादी बातें भी नहीं पता हैं. वह किसानों को खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं, उनकी सरकार सभी मोर्चों पर असफल साबित हुई है. क्या रेवंत चाहते हैं कि केसीआर (मेरे पिता) उनसे बहस के लिए आएं? रेवंत को अपने स्तर पर केसीआर से बहस करने की जरूरत नहीं है, रेवंत से बहस के लिए हम हीं काफी हैं. हम किसी भी समय चर्चा के लिए तैयार हैं. हम सोमाजीगुडा प्रेस क्लब में चर्चा के लिए तैयार हैं. हम प्रेस क्लब में सीएम रेवंत के लिए कुर्सी लगाएंगे. अगर उनमें हिम्मत है तो इस महीने की 8 तारीख को सुबह 11 बजे चर्चा के लिए आएं.”
केटीआर ने दावा किया कि स्वतंत्र भारत में किसी भी सरकार ने किसानों के लिए उतना काम नहीं किया जितना केसीआर के नेतृत्व वाली बीआरएस सरकार ने किया है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन में अपने हालिया भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि यहां तक कि ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर भी हमारी योजनाओं से प्रभावित थे.”
उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस ने अपने रायथू घोषणापत्र को पूरा किया है, जो चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी द्वारा किसानों से किए गए वादों का एक सेट है.
मोदी सरकार की बयानबाजी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाषण से नतीजे नहीं मिलते हैं. इसके बजाय भारत को राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा तेलंगाना के किसान-केंद्रित मॉडल को लागू करने की जरूरत है. आज भारत को उन्नत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नहीं, बल्कि कृषि प्रणाली की बेहतर समझ की जरूरत है.
आपको बता दें, 4 जुलाई को एलबी स्टेडियम की रैली में रेवंत रेड्डी ने केसीआर और केटीआर दोनों को अपने-अपने रिकॉर्ड पर बहस करने की चुनौती दी थी तथा बीआरएस पर कृषि क्षेत्र में विफल होने का आरोप लगाया था.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज