वैंकूवर, 27 अप्रैल . वैंकूवर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में एक कार के भीड़ में घुसने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि घटना के दौरान ‘कई अन्य लोग’ घायल हो गए.
अधिकारियों ने वैंकूवर के 30 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने शनिवार को रात 8 बजे के बाद ‘ई. 41वें एवेन्यू’ और ‘फ्रेजर स्ट्रीट’ पर आयोजित स्ट्रीट फेस्टिवल में काले रंग की एसयूवी घुसा दी थी.
पुलिस विभाग ने एक्स को बताया, “अभी तक हम पुष्टि कर सकते हैं कि कल रात ‘लापु लापु फेस्टिवल’ में एक व्यक्ति ने भीड़ पर गाड़ी चलाकर हमला किया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. हमारी संवेदनाएं इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”
यह घटना ‘लापु लापु डे ब्लॉक पार्टी’ के दौरान घटी, जो फिलीपींस के प्रथम राष्ट्रीय नायक के सम्मान में आयोजित होने वाला एक वार्षिक कार्यक्रम है.
वैंकूवर पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि यह घटना आतंकवादी कृत्य नहीं थी. पुलिस विभाग का मेजर क्राइम सेक्शन घटना की जांच कर रहा है.
इस बीच, घटनास्थल के दिल दहला देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कई पीड़ित जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ मृत या गंभीर रूप से घायल दिखाई दे रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ितों को कार से तब टक्कर मारी गई जब वे पैदल चल रहे थे या सड़क के किनारे खड़े फूड ट्रकों का इंतजार कर रहे थे.
न्यू डेमोक्रेटिक सांसद डॉन डेविस ने एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “लापु लापु फेस्टिवल में हुए भयानक हमले की दुखद खबर अभी-अभी सुनी. मैं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.”
वैंकूवर के मेयर केन सिम ने भी इस त्रासदी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “मैं आज के लापु लापु दिवस समारोह में हुई भयावह घटना से स्तब्ध और बहुत दुखी हूं… इस अत्यंत कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों और वैंकूवर के फिलिपिनो समुदाय के साथ हैं.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
जिन लोगों के हाथ-पैर में झुनझुनाहट के कारण सुन्न हो जाते है वे ये उपाय करे, मिलेगा रिजल्ट 100% ⤙
चेहरे के मस्सों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
28, 29 और 30 अप्रैल के दिन इन राशियों को मिलेगी अचानक बड़ी खुशखबरी माँ दुर्गा हुई मेहरवान
TVS iQube: Affordable Electric Scooter Now Available in 5 Variants with 150 km Range
जयपुर की जामा मस्जिद के बाहर STF के जवान तैनात, देर रात भारी हंगामे के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस