बीजिंग, 22 जुलाई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जोर देकर कहा था कि चीन के हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह को नए युग में चीन के खुलेपन का नेतृत्व करने वाले एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार के रूप में विकसित करने के प्रयास किए जाने चाहिए.
इस वर्ष हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह के बंद-सीमा संचालन और खुलेपन के विस्तार का वर्ष है. हाईनान प्रमुख क्षेत्रों में सुधारों को गहरा करने, मुक्त व्यापार बंदरगाह की मुख्य नीतियों के कार्यान्वयन में तेजी लाने और मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण को ठोस संचालन के चरण तक आगे बढ़ाने का काम जारी रखता है, जिससे चीनी शैली के आधुनिकीकरण के साथ हाईनान का एक नया अध्याय लिखने का प्रयास किया जा रहा है.
इस वर्ष की शुरुआत से, हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह का निर्माण लगातार आगे बढ़ रहा है. समुद्र में यांगपु बंदरगाह जहाजों से भरा हुआ है. इस वर्ष की पहली छमाही में, बंदरगाह के कार्गो प्रवाह में साल-दर-साल 28.75% की वृद्धि हुई.
हवाई क्षेत्र में, हाईनान ने कुल 77 नागरिक उड्डयन विदेशी मार्ग खोले हैं और हाईनान में वीजा-मुक्त प्रवेश वाले देशों की संख्या बढ़कर 85 हो गई है. इस वर्ष की पहली छमाही में, कुल 6 लाख 63 हजार विदेशियों ने हाईनान में प्रवेश किया और प्रस्थान किया, जो वर्ष-दर-वर्ष 48% की वृद्धि है.
वर्तमान में, हाईनान ने वित्त, शिक्षा, संस्कृति, चिकित्सा और स्वास्थ्य सहित 20 से अधिक क्षेत्रों में बाजार पहुंच प्रतिबंधों में ढील दी है और हाईनान में निवेश करने वाले देशों और क्षेत्रों की संख्या 176 तक पहुंच गई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post वैश्विक प्रभाव वाले चीनी शैली के मुक्त व्यापार बंदरगाह के निर्माण में तेजी लाता हाईनान appeared first on indias news.
You may also like
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल