बीजिंग, 2 जुलाई . अखिल चीन युवा संघ की 14वीं समिति का पूर्णाधिवेशन और अखिल चीन छात्र संघ की 28वीं प्रतिनिधि महासभा 2 जुलाई को पेइचिंग में उद्घाटित हुई. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजकर देश की विभिन्न जातियों और जगतों के युवाओं तथा छात्रों और विदेशों में रह रहे व्यापक चीनी युवाओं का अभिवादन किया.
शी ने अपने पत्र में कहा कि चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश का निर्माण और राष्ट्र का महान पुनरोत्थान बढ़ाने में युवा बहुत कुछ कर सकते हैं. युवाओं को पार्टी और जनता की अपील के तहत आदर्श व विश्वास सुदृढ़ बनाकर देश भक्ति मजबूत करना, ऐतिहासिक मिशन निभाने का साहस करना और यौवन का जवाबदेह अध्याय लिखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.
उन्होंने बल दिया कि सीपीसी के विभिन्न स्तरों के संगठनों को युवा कार्य के नेतृत्व को मजबूत कर युवा संघ व छात्र संघ का समर्थन करना और व्यापक युवाओं व छात्रों के स्वस्थ विकास और सफलता के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करनी चाहिए. युवा संघ और छात्र संघ को सही राजनीतिक दिशा पर कायम रहकर सुधार और सृजन गहराना और व्यापक युवाओं व छात्रों को एकजुट कर नये अभियान में नयी उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए.
परिचय के अनुसार इस महासभा पर अखिल चीन युवा संघ और अखिल चीन छात्र संघ के पिछले पांच साल के कार्य की समीक्षा की जाएगी और भावी पांच साल के कार्य का अध्ययन किया जाएगा. इसके अलावा इन दो संस्थाओं के नये नेतागण चुने जाएंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शी चिनफिंग ने अखिल चीन युवा संघ और अखिल चीन छात्र संघ की बैठकों पर बधाई दी first appeared on indias news.
You may also like
धर्मपाल सिंह की माता के निधन पर मुख्यमंत्री योगी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जताया शोक
श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व पर जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि बदली
रेड मॉल संपत्ति को खरीदने के लिए दो फर्मे आगे आयी, दिया प्रस्ताव
सीएम के निर्देश के बाद जीडीए एक्टिव:शुरू की इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अडचन दूर करने की कवायद
सपा अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी, छह पुलिसकर्मी निलम्बित