पंचकूला, 11 अक्टूबर . कृषि क्षेत्र में बड़ा विस्तार करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को किसानों को सौगात दी है. उन्होंने 35,440 रुपये के व्यय वाली ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ भी किया है.
इस योजना के शुभारंभ के लिए पंचकूला सेक्टर 5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंचने और उनकी आय बढ़ाने को लेकर बात की.
कार्यक्रम का शुभारंभ Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने द्वीप प्रज्वलित करके किया, और इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, मंत्री अविन्द शर्मा, मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मौजूद रहे. पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़े और लोगों से बात की.
कार्यक्रम में किसानों के हित की बात करते हुए Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने मंच से कहा, “किसानों के खातों में सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से पिछले 10 सीजन में लगभग 12 लाख किसानों के खातों में एमएसपी का सीधा पैसा पहुंचा है. किसान भाइयों के खाते में 1 लाख 48 करोड़ रुपया पहुंचा है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम सब जानते हैं कि पहले जब किसान अपनी फसल बेचने के लिए जाता था, उसके पास पैसा सीधा नहीं आता था, लेकिन 2014 के बाद देश के Prime Minister Narendra Modi ई-खरीद पोर्टल के जरिए सीधा पैसा किसानों के खाते में पहुंचा रहे हैं. पहले किसानों को पता नहीं होता था कि पैसा कब आएगा, लेकिन अब मंडी में फसल डालने के बाद 48 घंटों के अंदर फसल का पैसा सीधे खाते में आता है.”
बता दें कि पीएम मोदी ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की भी शुरुआत की है, जिस पर 11,440 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत दालों की उत्पादकता के स्तर में सुधार, दालों का एमआरपी और भंडारण जैसी व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे किसान दालें उगाने के लिए प्रेरित हों.
पीएम मोदी ने पूसा में ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारे किसान भाई-बहन बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिलता. ऐसे में मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि जैसे ही गांव में खेती की स्थिति बदलेगी, वैसे ही उस गांव की आर्थिक व्यवस्था बदल जाएगी.
–
पीएस/एएस
You may also like
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से` जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी