Patna, 11 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे पर अंतिम फैसले से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. एनडीए के घटक दलों के नेता भी दिल्ली में जुटेंगे. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई है. इस पर राजद ने तंज कसा है.
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भाजपा अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार जा रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ‘ऑल इज वेल’ है, जबकि एनडीए दिल्ली से लेकर Patna तक घूम रही है, बैठकों का दौर जारी है, लेकिन वहां कुछ भी ‘ऑल इज नॉट वेल’ है. वहां सिर फुटव्वल जारी है.
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में सीट बंटवारे का निर्णय अंतिम रूप से ले लिया गया है. बहुत जल्द उसकी घोषणा कर दी जाएगी.
उन्होंने एनडीए में नाराजगी का दावा करते हुए यहां तक कहा कि नामांकन के अंतिम दौर तक एनडीए में भगदड़ मचानी तय है. दिल्ली के नेता कितना भी जोर लगा लें, लेकिन इस भगदड़ को वे रोक नहीं पाएंगे.
राजद नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सभी को साथ लेकर चलने की बात कही है. उन्होंने साफ कहा है कि राजद ‘ए टू जेड’ की पार्टी है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लोग इस चुनाव में बदलाव का मूड बना चुके हैं. इस बार बिहार में कमाई, पढ़ाई, कमाई, दवाई और कार्रवाई वाली Government बनेगी और बिहार को बदलने का काम किया जाएगा.
दरअसल, बिहार में दोनों गठबंधनों, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन, में अब तक सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हुई है. दोनों गठबंधनों में बैठकों का दौर जारी है. दीगर बात है कि दोनों गठबंधनों के नेता अपने-अपने गठबंधनों में सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे हैं. बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/वीसी
You may also like
SA vs NAM: एसोसिएट देश नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को दिखा दिया आईना! टी20 मुकाबले में 4 विकेट से चटाई धूल
कलक्टर नमित मेहता ने कलाकारों संग भरी 'रंगत' — आरटीओ अंडरपास पर हुआ रंगों का संगम
टेस्ला ने लॉन्च किया Model Y सस्ता वेरिएंट, फीचर्स में भी किए कुछ बदलाव
आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट के बाद की एक युवक पर फायरिंग
हर गांव, हर खेत में वर्षा जल के संचयन का लें संकल्प : भजनलाल शर्मा