चाईबासा, 8 अक्टूबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा पोस्टऑफिस से करीब 50 लाख रुपए की फर्जी निकासी के मामले में पूर्व उप डाकपाल विकास चंद्र कुलिला को Police ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने डाकघर की बचत योजनाओं में जमा खाताधारकों के अकाउंट से गलत तरीके से रकम निकाली और पूरी राशि ऑनलाइन और स्थानीय जुए में गंवा दी.
Police के अनुसार, यह मामला 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच का है. इस अवधि में विकास कुलिला ने खाताधारकों के खातों से कुल 50 लाख 56 हजार 473 रुपए की अवैध निकासी की.
इस संबंध में डाक निरीक्षक सुमन कुमार सामंता की शिकायत पर गुवा थाना में कांड संख्या 34/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
जांच के दौरान Police को पता चला कि आरोपी ने फर्जीवाड़ा करके निकाली गई रकम ऑनलाइन जुए के ऐप्स डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 कैसीनो पर लगाई. इसके अलावा स्थानीय जुआ अड्डों पर भी उन्होंने अकाउंटधारकों के पैसे लगाए.
आरोपी के एसबीआई और डाकघर खातों की जांच में भारी मात्रा में संदिग्ध लेनदेन के प्रमाण मिले हैं. पश्चिमी सिंहभूम के Police अधीक्षक के निर्देश पर इस मामले में जांच और कार्रवाई के लिए किरीबुरू के अनुमंडल Police पदाधिकारी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने Wednesday को आरोपी के टुंगरी स्थित आवास पर छापेमारी की और उसकी पत्नी व दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसे गिरफ्तार किया.
छापेमारी के दौरान Police ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसमें ऑनलाइन जुए से जुड़ी कई डिजिटल ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली. पूछताछ में विकास कुलिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने फर्जी निकासी किस तरह से की और क्या इसमें अन्य लोग भी शामिल थे.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
iPhone चुराने वालों की शामत! Apple के फीचर ने कर दिया पर्दाफाश
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम: हर महीने 1,000 से 5,000 जमा करें, 10 साल में बनाएं लाखों का खजाना!
धरती से ऊपर एक उड़ता शहर! जानिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की पूरी कहानी
गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर बाहर निकला पति पत्नी ने देखते ही बीच सड़क पर कर दी धुनाई, यहाँ देखिये Viral Video
शिक्षा में भारतीयता का भाव लाने के लिए बदलाव जरूरी : इंदर सिंह परमार