गांधीनगर, 20 अक्टूबर . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Monday को राज्य भर के नागरिकों और दुनिया भर के Gujaratी परिवारों को दिवाली और विक्रम संवत 2082 नववर्ष की शुभकामनाएं दीं.
सभी के लिए समृद्धि और प्रगति की कामना करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाला वर्ष Gujarat के लोगों के लिए नया उत्साह, सामूहिक विकास और निरंतर विकास लेकर आएगा.
अपने संदेश में Chief Minister ने कहा, “यह पर्व हमें अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है. इसी भावना से प्रेरित होकर, Gujarat ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन के तहत प्रगति की अपनी ऊंचाई पर अग्रसर है.”
Chief Minister पटेल ने नागरिकों से स्थानीय कारीगरों, व्यापारियों और उद्यमियों का समर्थन करके त्योहार मनाने की अपील की.
उन्होंने प्रत्येक घर से ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प लेने और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को मजबूत करने का आग्रह किया, जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संदेश आगे बढ़े.
Prime Minister Narendra Modi द्वारा हाल ही में घोषित राजकोषीय सुधारों का उल्लेख करते हुए Chief Minister ने कहा कि अगली पीढ़ी के GST सुधार ने व्यापार प्रक्रियाओं को आसान बनाकर और India की विकास गति को तेज करके इस दिवाली पर खुशी का दोहरा बोनस लाया है.
Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इन सुधारों से Gujarat समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने विकसित Gujarat 2047 के विजन को दोहराया, जो Prime Minister के 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ है.
उन्होंने Gujarat को देश की प्रगति का इंजन बताते हुए कहा कि 2030 में Ahmedabad में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स राज्य के लिए एक और गर्व का क्षण होंगे.
दीपावली के अवसर पर उन्होंने Gujarat की संस्कृति, विकास और ऊर्जा के पूरे देश को प्रेरित करने की कामना की.
अंत में, उन्होंने नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि यह वर्ष Gujarat की प्रगति को और तेज करेगा और एक समृद्ध, आत्मनिर्भर India बनाने के संकल्प को मजबूत करेगा.
–
पीएसके
You may also like
दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी अपनाने का लें संकल्प : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मशहूर फिल्म अभिनेता असरानी का निधन
हाथ में है कनाडा का PR, इन 30 देशों में वर्कर्स को बिना वीजा भी मिलेगी एंट्री, जानें सभी के नाम
Womens World Cup 2025: रोमांचक मैच में श्रीलंका ने खोला जीत का खाता,19 रन में 6 विकेट गवाकर हारा बांग्लादेश
कनाडा में परिवार के घर में घुसा विशाल भालू, देखिए क्या हुआ