Next Story
Newszop

पुरी में दरिंदगी: नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर

Send Push

भुवनेश्वर, 20 जुलाई . ओडिशा के पुरी जिले में Saturday को 15 वर्षीय लड़की को तीन अज्ञात बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी लड़की को बेहतर इलाज के लिए Sunday को एम्स भुवनेश्वर से एम्स दिल्ली भेजा गया.

एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष बिस्वास ने बताया कि लड़की की हालत अब स्थिर है और उसे विशेष विमान से दिल्ली भेजा गया है. उन्होंने कहा, “एम्स दिल्ली को इसकी सूचना दे दी गई है.”

यह वारदात Saturday सुबह करीब 8 बजे पुरी के बालंगा थाना क्षेत्र के बयाबर गांव में हुई. लड़की अपनी सहेली को किताब लौटाने जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रोका. पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने उसे पास की भार्गवी नदी के किनारे ले जाकर मुंह पर रुमाल रखा और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी.

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और लड़की को पिपली के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया.

लड़की के रिश्तेदार आमिर खान ने बताया था कि वह 50-60 प्रतिशत तक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर है. उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. आमिर ने कहा था कि उसकी हालत देखकर हम सदमे में हैं. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही.

पुरी के पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा, “यह एक संवेदनशील और गंभीर मामला है. हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.” जिला कलेक्टर चंचल राणा ने कहा कि प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने भी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह घटना ओडिशा में हाल ही में बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज में एक छात्रा के आत्मदाह की घटना के बाद दूसरी बड़ी वारदात है.

एम्स भुवनेश्वर के बाहर विरोध प्रदर्शनों के कारण पुलिस ने क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू की है. लड़की के पिता एक मोटर गैरेज में काम करते हैं.

वीकेयू/डीएससी

The post पुरी में दरिंदगी: नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, बेहतर इलाज के लिए एम्स दिल्ली रेफर appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now