रांची, 23 जून . रांची सहित झारखंड के कई शहरों में ब्राउन शुगर सप्लाई नेटवर्क की सरगना रूबी उर्फ भाभी जी ने रांची पुलिस के समक्ष धंधे के कई ‘राज’ उगले हैं. रांची के सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने उसे तीन दिनों की रिमांड पर लेकर अवैध कारोबार के बारे में पूछताछ की.
इसके बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. बिहार के सासाराम की रहने वाली इस भाभी की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस ने पिछले छह महीनों में उसके ठिकानों पर कई बार छापेमारी की थी, लेकिन वह हर दफा बचकर निकलती रही.
पुलिस की लगातार दबिश के बाद उसने पिछले हफ्ते रांची के कोर्ट में सरेंडर किया था. उसके खिलाफ रांची के सुखदेवनगर थाने में छह केस दर्ज हैं.
रांची पुलिस ने जनवरी से लेकर अब तक ब्राउन शुगर के कारोबार में लिप्त 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इन सभी ने पुलिस को बताया था कि इसकी सप्लाई उन्हें सासाराम से होती है और भाभी जी के नाम से जानी जाने वाली महिला इसकी सरगना है. सबसे पहले इस महिला का नाम जनवरी में सामने आया था, जब रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया था.
पिछले महीने पुलिस ने रांची के नूर नगर से एक युवती सेजल खान और उसके प्रेमी सूरज कुमार को 110 ब्राउन शुगर पैकेट्स और साढ़े चार लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था. उन्होंने भी बताया था कि उसे भाभी जी के जरिए ड्रग्स की सप्लाई होती है.
रूबी सासाराम के मोची टोला की रहने वाली है. उसके चार बच्चे हैं. उसने बताया है कि ब्राउन शुगर वह खुद तैयार करती है. इस कारोबार में उसके पति, देवर और घर के अन्य लोग भी संलिप्त हैं. पुलिस ने जब भी उसके ठिकाने पर दबिश डाली, वह हाथ नहीं आई.
उसने स्वीकार किया है कि उसे पुलिस की छापेमारी की भनक पहले ही लग जाती थी और वह सुरक्षित ठिकाने पर चली जाती थी. रूबी उर्फ भाभी ने ब्राउन शुगर के लिए कच्चा माल से लेकर इसके रेट तक की जानकारी पुलिस को दी है. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की रणनीति में जुटी है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा, विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध`
पेशाब करते वक्त जलन से हो रहे हैं परेशान? जानिए असरदार उपाय जो तुरंत देंगे आराम`
पत्नी की हत्या के मामले में पति का गुटखा खाने का तर्क संदिग्ध
मुझे सहेली के पापा पसंद है, उनके बिना मन नहीं लगता, जब हम साथ होते हैं तो..`
सावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें`