Next Story
Newszop

केकेआर प्लेऑफ से बाहर, फिंच ने कहा- अपनी हालत के खुद जिम्मेदार हैं नाइटराइडर्स

Send Push

बेंगलुरु, 18 मई . कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्लेऑफ में पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है, क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर आरोन फिंच का मानना है कि अपनी इस हालत के लिए खुद केकेआर ही जिम्मेदार है.

शनिवार का मैच केकेआर के लिए बहुत जरूरी था. अगर वे अपने दोनों बचे हुए मैच जीतते, तो उनके 15 अंक हो सकते थे. साथ ही, उन्हें बाकी मैचों के नतीजों में भी मदद की जरूरत थी और नेट रन रेट भी बेहतर करना था.

लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर उन्हें सिर्फ 1 अंक मिला. अब उनके 13 मैचों में कुल 12 अंक ही हैं.

फिंच ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “केकेआर की शुरुआत ही अच्छी नहीं हुई. आंद्रे रसेल जैसे मैच जिताने वाले खिलाड़ी को ज्यादातर मैचों में नीचे के क्रम में भेजा गया, जिससे उन्हें मैच पर प्रभाव डालने का पूरा मौका नहीं मिला. टीम की हार के लिए केकेआर खुद ही जिम्मेदार हैं.”

फिंच ने 7 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार को अहम बताया. उस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए थे. वह स्कोर उस पिच पर अच्छा माना जा रहा था. लेकिन चेन्नई ने जोर लगाकर वह मैच जीत लिया और केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.

फिंच बोले, “वह मैच तो केकेआर के हाथ में था, फिर भी वे नहीं जीत पाए. इस तरह के कई मौके पूरे टूर्नामेंट में आए जहां केकेआर की टीम एकजुट होकर नहीं खेल सकी.”

जहां केकेआर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, वहीं आरसीबी को 1 अंक मिलने से अब वह 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है.

केकेआर अब अपना आखिरी लीग मैच 25 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर के तहत दो मैच खेले जाने हैं. दोपहर को पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच शाम में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा.

एएस/

Loving Newspoint? Download the app now