प्रयागराज, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों को निशाना बनाकर हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित श्रृंगवेरपुर धाम में साधु-संत समाज द्वारा विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. इस पवित्र धाम में सुबह से ही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन और आहुतियों का दौर जारी है. बटुक ब्राह्मणों और संत समाज के सहयोग से हवन में ‘आतंकवादी स्वाहा’ के मंत्रोच्चार के साथ एक हजार से अधिक आहुतियां दी गईं.
जगत गुरु रामानुजाचार्य शांडिल्य जी महाराज ने कहा कि यह यज्ञ तब तक जारी रहेगा जब तक पाकिस्तान में पल रही आतंकी शक्तियों का पूर्ण विनाश नहीं हो जाता. जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने इस धरती से राक्षसों का अंत किया था, उसी तरह अब हम सब मिलकर यज्ञ के माध्यम से आतंकवाद और असुरी शक्तियों के विनाश की कामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज की यह पावन धरती हमेशा से धर्म और न्याय की राह दिखाने वाली रही है, और आज हम इसी धरती से आतंक के खिलाफ यह आध्यात्मिक युद्ध छेड़ रहे हैं.
शांडिल्य जी महाराज ने यह भी कहा कि रोज़ाना एक हजार आहुतियां पाकिस्तान और आतंकवादियों के विनाश के लिए दी जाएंगी. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी आहुतियां दीं, ताकि उन्हें ऐसी शक्ति प्राप्त हो जिससे वह पाकिस्तान का वही हाल कर सकें जैसा इजरायल ने फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठनों के खिलाफ किया है.
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आतंकियों द्वारा मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. संत समाज ने इस हमले को मानवता पर हमला बताया और सरकार से मांग की कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कठोर और निर्णायक कदम उठाए जाएं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं.
–
पीएसएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
गुजरात के सुरेन्द्रनगर में मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से नीचे उतरे, जनहानि नहीं
मां का DJ पर नाचना बर्दाश्त न कर सका बेटा: बार-बार रोकता रहा, नहीं मानी तो…, ♩
प्रधानमंत्री का कानपुर दौरा स्थगित, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिया गया फैसला
भारत व सऊदी अरब ने संयुक्त बयान में आतंकवाद पर दिखाया कड़ा रुख
BAN vs ZIM: ब्लेसिंग ने झटके 9 विकेट, जिम्ब्बावे ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त