New Delhi, 21 अगस्त . Lok Sabha के बाद राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित हो गया है. इस बिल के पारित होने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह विधेयक मध्यम वर्गीय परिवारों, युवाओं और छात्रों को ऑनलाइन मनी गेमिंग के बढ़ते खतरे से बचाता है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने से बातचीत में कहा, “आज संसद ने एक विधेयक पारित किया है, जो मध्यम वर्गीय परिवारों, युवाओं और छात्रों को ऑनलाइन मनी गेमिंग के बढ़ते खतरे से बचाता है. यह विधेयक एक नियामक प्राधिकरण बनाकर ई-स्पोर्ट्स और सामाजिक रूप से लाभकारी ऑनलाइन गेमिंग को भी बढ़ावा देता है. मैं सभी संसद सदस्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यम वर्गीय परिवारों के समर्थन में लिए गए उनके फैसलों के लिए धन्यवाद देता हूं.”
उन्होंने कहा, “हमने ऑनलाइन मनी गेमिंग से जुड़ी कुछ रिपोर्टें पढ़ी हैं, जो मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंधित है. ऑनलाइन मनी गेमिंग की वजह से युवाओं ने सुसाइड किया है, जो हमारे लिए चिंता का विषय था. मनी गेमिंग की लत से देश का कोई कोना नहीं बचा था, जिसके चलते परिवार नष्ट हो रहे थे. नशे की लत की तरह इसकी लत भी तेजी से फैल रही थी, आज इसको समाप्त करने का काम किया गया.”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हम हमेशा चर्चा के लिए तैयार हैं और रहेंगे. विपक्ष लोकतंत्र या संविधान में विश्वास नहीं रखता. संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को दरकिनार करना और सदन को बाधित करना विपक्ष की एक आदत और नीति बन गई है.”
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा को जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन मनी गेमिंग के कारण कई लोगों ने आत्महत्या की है. आज ऑनलाइन गेमिंग की समस्या ड्रग्स की समस्या की तरह बन चुकी है.
उन्होंने कहा कि जब हमारे मध्यम वर्गीय परिवारों को बचाने का विषय आता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में सबसे पहले हमारे मध्यम वर्गीय परिवार और युवा आते हैं.
–
एफएम/
You may also like
2026 Volkswagen Tera SUV : स्पोर्टी डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ करेगी मार्केट पर कब्जा
Hyundai Venue EV 2026 : इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, यकीन करना मुश्किल
Manoj Tiwary On Shreyas Iyer: थम नहीं रहा श्रेयस अय्यर को लेकर बवाल, अब इस पूर्व क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर फोड़ा बम!
चुराए हुए वोट से बनी सरकार क्या करेगी सेवा?' राहुल गांधी का भाजपा पर तीखा वार
जीवन में दुर्घटनाएं... डरकर रुकना नहीं है, सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों किया पिता से मिली सीख का जिक्र