Lucknow, 29 अगस्त . अदाणी एयरपोर्ट्स ने उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सीसीएस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) के विस्तार के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना बनाई है. अदाणी एयरपोर्ट्स के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी. यह निवेश कैपेसिटी एक्सपेंशन, आधुनिकीकरण, टेक्नोलॉजी को अपनाने और कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित होगा.
अदाणी एयरपोर्ट के अधिकारी के अनुसार, एयरपोर्ट का मकसद ‘स्विंग ऑपरेशंस’ के जरिए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल ट्रैफिक को एक ही सुविधा से मैनेज करना है, जो ट्रैफिक के बढ़ने पर निर्भर करेगा. यह आधुनिकीकरण, प्रौद्योगिकी और कला-संस्कृति को बढ़ावा देगा, जिससे यात्रियों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा.
अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मौजूदा वक्त में Lucknow एयरपोर्ट पर 7 एयरोब्रिज पूरी तरह से चालू हैं और यह एक वक्त में 15 विमानों की पार्किंग कर सकता है. ऐसे में Lucknow का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अब 31 डोमेस्टिक और 11 इंटरनेशनल रूट्स सहित 42 नॉन-स्टॉप डेस्टिनेशन्स से जुड़ा हुआ है.
अदाणी एयरपोर्ट्स पैसेंजर और कार्गो दोनों ऑपरेशन में बड़े विस्तार की योजना बना रहा है. कंपनी ने अगले पांच वर्षों में 50 हजार मीट्रिक टन की कार्गो क्षमता बनाने का टारगेट रखा है. इसके अलावा, मिडिल ईस्ट, वियतनाम, सिंगापुर और अन्य जगहों के लिए नए इंटरनेशनल रूट्स भी जोड़ने की तैयारी में है. मौजूदा समय में कुल यातायात में इंटरनेशनल पैसेंजर्स का योगदान करीब 19 प्रतिशत का है.
अदाणी एयरपोर्ट ने पहले ही एक नए टर्मिनल और ग्राउंडसाइट रोड बुनियादी ढांचे के लिए 2,401 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. मौजूदा वक्त में इसकी पैसेंजर क्षमता हर साल 8 मिलियन यात्रियों की है. आगामी साल 2026-27 तक यह क्षमता बढ़कर 14 मिलियन तक हो जाएगी. इस फेज में 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा.
–
डीकेपी/
You may also like
धनु राशिफल 30 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
मकर राशि वालों के लिए खुशखबरी! 30 अगस्त 2025 का राशिफल पढ़ें
छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा का सेवा पखवाड़ा अभियान
बिहार विधान चुनाव: क्या इस बार 'जोकीहाट' पर खत्म होगा तस्लीमुद्दीन परिवार का दबदबा?
OnePlus Nord 4 का कैमरा टेस्ट 50MP Sony सेंसर से आएंगी DSLR जैसी तस्वीरें?