नई दिल्ली, 18 मई . दिल्ली की सबसे चर्चित और सस्ती मार्केटों में शामिल सरोजिनी नगर मार्केट में शनिवार-रविवार रात 12.30 बजे एनडीएमसी ने बुलडोजर चलाया. एनडीएमसी की यह कार्रवाई अवैध रूप से बनाई दुकानों पर हुई है. वहीं, एनडीएमसी की इस कार्रवाई पर दुकानदारों ने सवाल खड़े कर दिए हैं. दुकानदारों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के वैध दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि आधी रात को एनडीएमसी की ओर से तोड़फोड़ की गई. इस कार्रवाई में बड़ी दुकानों और मिनी मार्केट्स को नुकसान पहुंचा है, यहां तक कि छतें भी तोड़ दी गई हैं. आधी रात को यह कैसी कार्रवाई हो रही है? एनडीएमसी को कोई कार्रवाई करनी थी तो नोटिस दे सकते थे. लेकिन, बिना नोटिस के यह कार्रवाई कितनी ठीक है? एनडीएमसी की इस कार्रवाई के विरोध में हम रविवार को मार्केट बंद रखेंगे. वहीं, अन्य दुकानदारों का कहना है कि एनडीएमसी की ओर से जो कार्रवाई की गई, उससे हमारी दुकानों को नुकसान हुआ है.
दुकानदारों का कहना है कि एनडीएमसी की ओर से इस कार्रवाई में करीब 500 दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है.
बता दें कि सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है. यहां पर दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहर से भी लोग कपड़े की खरीददारी करने के लिए पहुंचते हैं. शनिवार-रविवार को यहां पर लोगों की भारी भीड़ होती है. यहां पर नियमित दुकानों की आड़ में पटरी पर भी भारी संख्या में दुकानें संचालित होती हैं, जिससे यहां पर भीड़-भाड़ काफी ज्यादा होती है.
मार्केट एसोसिएशन की ओर से पटरी पर सजने वाली दुकानों के खिलाफ कई बार शिकायत भी की गई. लेकिन, पटरी पर लगने वाले बाजार कम होने की जगह इनकी तादाद बढ़ी. वहीं, एनडीएमसी के हवाले से बताया गया है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एनडीएमसी की कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ का परिवारिक मेल-मिलाप
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया
पाकिस्तान चला रहा आतंकवाद की विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटी : तरुण चुघ
शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पर्यटन को नई उड़ान देने जा रही योगी सरकार
18 मई रविवार से चमकेगी इन राशियों की किस्मत,जरूर जानें