गौतमबुद्ध नगर, 15 अक्टूबर . दीपावली के पावन अवसर पर Prime Minister उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए Government ने बड़ी घोषणा की है. Chief Minister योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में Lucknow स्थित लोक भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1,500 करोड़ की गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी प्रदेश भर के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को जारी की गई.
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में किया गया, जहां जनपद के अधिकारियों एवं मौजूद लाभार्थियों ने लाइव प्रसारण देखा. जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना से लाभान्वित महिलाओं को गैस रिफिल सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा, “Prime Minister उज्ज्वला योजना ने रसोई से धुएं को दूर कर माताओं-बहनों के जीवन में सम्मान और सुविधाएं बढ़ाई हैं. दीपावली जैसे शुभ अवसर पर मिली यह सब्सिडी Government की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाती है.”
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस रिफिल सब्सिडी दो चरणों में प्रदान की जाएगी. प्रथम चरण अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक और द्वितीय चरण जनवरी से मार्च 2026 तक संचालित होगा. जनपद में कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत 25 लाभार्थियों को 550.5 रुपए की सब्सिडी राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए.
उन्होंने बताया कि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 850.5 रुपए है, जिसमें से 550.5 रुपए राज्य Government तथा शेष 300 केंद्र Government द्वारा सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे. इससे लाभार्थियों को सिलेंडर लगभग नि:शुल्क मिलेगा, जिससे त्योहारी सीजन में आर्थिक राहत सुनिश्चित होगी.
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं. Government की इस सौगात से जनपद की महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और सभी ने Chief Minister एवं Prime Minister के प्रति आभार व्यक्त किया.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह के निवास पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर
निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की असली ताकत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव