कोलकाता, 20 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज इलाके में Police ने हथियार रखने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया.
Sunday को महिला के बैग से पांच अर्ध-स्वचालित 7 मिमी पिस्तौल और 24 राउंड कारतूस मिले.
महिला को उमरपुर क्षेत्र में फरक्का जाने वाले बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया.
Police ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान साधना हलदर के रूप में हुई है.
उनका घर लालगोला Police स्टेशन के अंतर्गत कृष्णापुर गांव में स्थित है.
Police सूत्रों के अनुसार, साधना ने फरक्का में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) क्षेत्र से हथियार इकट्ठा करने और उन्हें मुर्शिदाबाद के सागरपारा इलाके में तस्करी करने की योजना बनाई थी.
विश्वसनीय स्रोत से सूचना मिलने के बाद रघुनाथगंज Police तलाश में थी. योजना के अनुसार, Police ने उसे उमरपुर में कार बदलते समय घेर लिया.
साधना के पास से हथियार बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
जंगीपुर Police के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “एक गुप्त सूचना के आधार पर हम इस महिला की तलाश कर रहे थे. आज वह हथियारों की तस्करी करने वाली थी. वह एक कार से उतरी और दूसरी कार में बैठने ही वाली थी कि हमारे अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया. उसके कंधे पर रखे बैग से पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”
2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के विभिन्न हिस्सों में हथियारों की तस्करी बढ़ने के आरोप हैं. रघुनाथगंज Police ने हथियारों की बरामदगी को बड़ी सफलता बताया है.
अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि गिरफ्तार महिला किसी हथियार तस्करी गिरोह में शामिल है या नहीं.
Police उससे पूछताछ कर इसका पता लगाने की कोशिश करेगी. Police इस बात की जांच कर रही है कि क्या महिला का कोई साथी भी था.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
सीएम रेखा गुप्ता ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, की ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की विशेष अपील
RJD's List Of 143 Candidates : आरजेडी ने जारी की 143 प्रत्याशियों की लिस्ट, तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी उतारा उम्मीदवार
नोएडा ट्रैफिक अलर्ट: दिवाली पर पुलिस का विशेष अभियान, इन वाहनों के काटे जा रहे चालान
Indian Navy : INS विक्रांत पर जवानों से बोले PM मोदी, आपकी मेहनत देखकर रात में जल्दी और संतोष की नींद आई"
पाकिस्तान के साथ खेलने से मना किया, भारत आएगी अफगानिस्तान टीम, नवंबर में होगी ट्राई सीरीज