New Delhi, 1 अगस्त . भारत नई फोल्डेबल फोन सीरीज में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिसर्च तक में बड़ी भूमिका निभा रहा है. यह बयान Friday को सैमसंग दक्षिण पश्चिम एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ जेबी पार्क ने दिया.
उन्होंने आगे कहा कि बेंगलुरु आरएंडडी सुविधा के कंपनी इंजीनियरों ने नए जेड फोल्ड7 और जेड फ्लिप7 उपकरणों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
पार्क ने कहा,”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ये नए फोन हमारे नोएडा प्लांट में मैन्युफैक्चर किए जा रहे हैं.”
पार्क ने आगे कहा, “हमारे नए फोल्डेबल स्मार्टफोन स्मार्टफोन इनोवेशन में अगली छलांग का प्रतिनिधित्व करते हैं. ये गैलेक्सी जेड सीरीज के अब तक के सबसे पतले और हल्के डिजाइन हैं. ये यूजर्स को शानदार परफॉरमेंस का अनुभव प्रदान करते हैं और गैलेक्सी एआई इंटीग्रेशन के साथ आते हैं.
सैमसंग को भारत में केवल 48 घंटों में अपनी सातवीं पीढ़ी के फोल्डेबल्स फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड7, गैलेक्सी जेड फ्लिप7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप7 एफई के लिए रिकॉर्ड 210,000 प्री-ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, जो दिखाता है कि देश में बड़ी संख्या में लोग फोल्डेबल्स फोन को पसंद कर रहे हैं.
गैलेक्सी जेड फोल्ड7 के लिए आकर्षण केवल टियर 3 शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि टियर 4 और उससे नीचे के शहरों में भी इसके लिए आकर्षण देखा जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा, “गैलेक्सी जेड फोल्ड7 अब तक के सबसे पतले, हल्के और सबसे एडवांस फोल्डेबल फोन में है, जो अल्ट्रा अनुभव प्रदान करता है. गैलेक्सी जेड फ्लिप7 फ्लैगशिप पावर, इंटेलिजेंस और पर्सनालिटी को एक कॉम्पैक्ट और प्रतिष्ठित रूप में समेटे हुए है.”
एआई के बारे में उन्होंने कहा कि आज, डिवाइस पर एआई क्लाउड या किसी थर्ड-पार्टी सोर्स से स्वतंत्र है.
एआई पर आगे पार्क ने कहा, “आने वाल कल, इस बात पर निर्भर करेगा कि लोग एआई का उपयोग कैसे करते हैं और आने वाले समय में आपको चीजों को याद रखने की जरूरत नहीं होगी. आपको किसी वकील या डॉक्टर की राय लेने की जरूरत नहीं है. आपके पास बस एक विशाल इंटेलिजेंस हो सकती है जो आपके डिवाइस पर क्लाउड से जुड़ी हो और आपको बेहतर समाधान के लिए मार्गदर्शन कर सके. मुझे लगता है कि तकनीक इसी तरह विकसित होगी.”
–
एबीएस/
The post भारत नई फोल्डेबल सीरीज में मैन्युफैक्चरिंग से लेकर रिसर्च तक में निभा रहा अहम भूमिका : जेबी पार्क appeared first on indias news.
You may also like
WhatsApp Business में बदलाव: नए बिलिंग सिस्टम से कैसे प्रभावित होंगे यूजर्स?
राजस्थान में ऊंट के हमले से किसान की दर्दनाक मौत
खुद अपने MMS वायरल कर फेमसˈ हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर धाम के बाबा की संपत्ति और कमाई पर चर्चा
हरी मिर्च काटने के बाद होतीˈ है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम