नई दिल्ली, 22 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने मंगलवार को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा.
नलिन कोहली ने कहा कि यंग इंडियन-नेशनल हेराल्ड केस में जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के आलाकमान की चुप्पी है, वह एक बड़ा मुद्दा है. दूसरी तरफ जिस प्रकार से उनके वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से उनका बचाव किया जा रहा है, उससे लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी घबरा गई है. चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया को लेकर राहुल गांधी के जो हालिया बयान हैं, उनसे लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी नेशनल हेराल्ड केस से भाग रही है और भारत के संस्थानों पर ऐसी बयानबाजी कर नेशनल हेराल्ड केस से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि अपने निजी और राजनीतिक कारणों से नेहरू-गांधी परिवार संस्थाओं पर हमला करने से नहीं कतराता. लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो वे नेशनल हेराल्ड मामले से क्यों भाग रहे हैं?
नलिन कोहली ने कहा कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड भारत के स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है और इसलिए इसे बचाए रखने की जरूरत है. लेकिन अगर यह वाकई इतना महत्वपूर्ण था, तो कांग्रेस ने सत्ता में अपने 55 सालों के दौरान इसे बचाने के लिए कुछ क्यों नहीं किया? और अगर वे वाकई भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में चिंतित हैं, तो यह विडंबना ही है कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर बोलते हुए भारतीय लोकतंत्र पर हमला करना पसंद करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट रुख है कि कांग्रेस पार्टी को नेशनल हेराल्ड को दिए गए संदिग्ध विज्ञापनों और अग्रिम किराए सहित अपराध की आय से संबंधित विशिष्ट आरोपों पर स्पष्ट जवाब देना चाहिए, न कि भारत के संस्थानों, विशेष रूप से निर्वाचन आयोग पर हमला करना चाहिए.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Health Tips- खाली पेट हींग का पानी पीने के फायदे पता है, आइए जानते हैं
रहस्यमयी जगह पर शुरू होगा सानिका और सरकार का नया सफर, सीरीज में आएगा नया मोड़
पहलगाम हमला निंदनीय, आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारने और जड़ से खत्म करने की जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
आईपीएल 2025: करोड़ों के भारतीय क्रिकेटर, रंग जमाने में रहे फेल
अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' नीति को भाजपा ने अपनाया : तारिक हमीद कर्रा