शाहजहांपुर, 22 सितंबर . GST की दरों में कटौती होने से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कारोबारियों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. ऑटोमोबाइल सेक्टर के कारोबारियों और गृहिणियों ने पीएम मोदी का आभार जताया है. व्यापारियों ने कहा कि यह निर्णय त्योहारों के समय कारोबार को नई गति देगा.
डॉ. नम्रता सिंह ने से खास बातचीत में कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी को बहुत धन्यवाद, क्योंकि उन्होंने आम आदमी के बारे में सोचा है. GST की दरों में कटौती से जीवनरक्षक दवाओं और घरेलू उपयोग की कीमतों में कमी आई है. एक गृहिणी होने के नाते मैं घरेलू सामानों की कीमतों की कमी की सराहना करती हूं, इसके साथ ही डॉक्टर होने के नाते मुझे इस बात की खुशी है कि दवाओं के दाम में कटौती की गई. मेडिसिन सस्ती होने पर मरीज अच्छी तरह से इलाज करा पाएंगे. पहले लगता था कि रसोई का बजट कभी घटेगा ही नहीं.
ग्राहक शिवशरण लाल ने बताया कि पहले कार पर GST 28 प्रतिशत था, जिसे कटौती कर 18 प्रतिशत तक लाया गया. इस कटौती से 10 प्रतिशत का फायदा हो रहा है. अब मुझे अपनी कार पर करीब 80 हजार का लाभ हो रहा है. इसके लिए Government का बहुत आभार व्यक्त करना चाहता हूं.
सुमित्रा मोटर्स के मैनेजर बीबी सिंह ने कहा कि GST की दरों में कटौती होने से उन लोगों का सपना साकार हो रहा है जिन्होंने कार खरीदने की सोच रखी थी. हमारे यहां GST में करीब एक लाख 29 हजार का फर्क आया है. दरों को कम करने से पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर में क्रांति आ गई है.
हीरो मोटो कॉर्प के मैनेजर अनुज कपूर ने कहा कि हीरो मोटो कॉर्प में 18 प्रतिशत GST लिया जा रहा है. एक लाख की गाड़ी पर करीब 10 हजार रुपए तक की बचत हो रही है. पहले के मुकाबले GST पर 10 प्रतिशत की छूट मिली है. इससे सेल बढ़ेगी और बाजार में तेजी आएगी. GST की दरों में कटौती से हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
IN-A Women vs NZ Women: वार्मअप मैच में शेफाली वर्मा ने ठोका तूफानी अर्धशतक, India-A ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चटाई धूल
एक बार फिर कानूनी विवाद में फंसे आर्यन खान, समीर वानखेड़े ने 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के खिलाफ किया मुकदमा
मां नहीं बन पा रही थी` पत्नी फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ
ऋषिकेश में 27 सितंबर से फिर शुरू हो जाएगी राफ्टिंग, ज्यादा पैसा वसूलने पर होगी कार्रवाई
बारिश से बेहाल पश्चिम बंगाल, सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच रही : दिलीप घोष