रांची, 13 जुलाई . रांची में सेल टाउनशिप स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के शिक्षक माइकल घोष का क्षत-विक्षत शव Sunday को जोन्हा फॉल से करीब चार किलोमीटर दूर झाड़ी से बरामद किया गया है. वह 19 जून को झरने की तेज धारा में बह गए थे. इसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
डीपीएस में म्यूजिक टीचर के रूप में काम करने वाले माइकल घोष मूल रूप से झारखंड के धनबाद के निवासी थे. वह रांची के अलकापुरी मुहल्ले में किराए के मकान में रहते थे. बताया गया कि वह अपने दो साथी शिक्षकों पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामंता के साथ जोन्हा फॉल घूमने गए थे. वहां एक ऊंचे चट्टान पर चढ़कर फोटो खिंचवाते समय फिसलकर पानी में गिर गए थे.
घटना के बाद से ही प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम उनकी खोजबीन में लगी हुई थी. जोन्हा थाने के प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि शव की खोज के लिए लगातार दो दिन तक ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया गया. साथ ही करीब 10 किलोमीटर दूर तक तलाशी अभियान चलाया गया. स्थानीय ग्रामीण भी अपने स्तर से उनकी तलाश करने में जुटे थे. इसके बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
Sunday सुबह ग्रामीणों को झाड़ी में एक शव फंसा हुआ मिला. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान माइकल घोष के रूप में की गई. एनडीआरएफ और प्रशासन के सर्च ऑपरेशन के विफल होने से माइकल घोष के परिजन मायूस थे. Sunday को शव बरामद होने के बाद उनके घर वालों को सूचना दी गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा जाएगा.
–
एसएनसी/एएस
The post रांची में 24 दिन बाद झाड़ी में मिला दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक का शव, बह गए थे झरने की तेज धारा में first appeared on indias news.
You may also like
यौन सुख लेने के लिए युवती ने अपने प्राइवेट पार्ट में घुसाई मॉइस्चराइजर की पूरी बोतल, जब पेट में फंसी तो…ˈ
Aaj Ka Rashifal : मेष से मीन तक जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा सतर्क ?
मॉर्निंग की ताजा खबर, 15 जुलाई: शुभांशु शुक्ला की आज पृथ्वी वापसी, भारत-पाकिस्तान में एक हफ्ते के बीच होती परमाणु जंग! राष्ट्रपति ने खुद को आग लगाने वाली छात्रा से की मुलाकात... पढ़ें अपडेट्स
WI vs AUS: वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे छोटे स्कोर पर ऑलआउट, टीम इंडिया का कलंक धुला
Aaj Ka Panchang: श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर जानें आज के शुभ योग, राहुकाल, चंद्र नक्षत्र और दिनभर के विशेष मुहूर्त