Mumbai , 7 अक्टूबर . फातिमा सना शेख और विजय वर्मा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ का नया गाना ‘आप इस धूप’ Tuesday को रिलीज कर दिया गया. मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है.
मेकर्स ने Tuesday को इंस्टाग्राम पर गाने की क्लिप शेयर की, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “सुनिए ‘आप इस धूप में’ कितनी अच्छी लगती है. गाना ‘आप इस धूप में’ अब रिलीज हो चुका है.”
इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार गुलजार साहब ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक मेघदीप बोस ने प्रोड्यूस किया है.
गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार फातिमा सना शेख और विजय वर्मा नजर आ रहे हैं, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. इसके अलावा, दिग्गज Actor नसीरुद्दीन शाह की मौजूदगी गाने को और खास बनाती है. गाना प्रेम कहानी के उस पड़ाव को दर्शाता है, जहां प्यार की शुरुआत होती है. फातिमा और विजय के बीच की नजाकत और रोमांस से भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
‘गुस्ताख इश्क’ मनीष मल्होत्रा की प्रोड्यूस डेब्यू फिल्म है. उन्हें देश में सबसे लोकप्रिय फैशन डिजाइनरों में गिना जाता है. उन्होंने Bollywood की कई बड़ी हस्तियों जैसे काजोल, करीना कपूर, कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण समेत कई एक्ट्रेस के लिए ड्रेस डिजाइन की है. उन्हें कई फैशन पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. अब इस फिल्म के जरिए एक निर्माता के तौर पर किस्मत आजमा रहे हैं.
गाने की रिलीज के बाद फैंस फिल्म के लिए और उत्साहित हो गए हैं. यह गाना प्रेम, भावनाओं और खूबसूरत संगीत का एक बेहतरीन संगम है.
फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब के पुराने कोठियों की पृष्ठभूमि में बनी एक प्रेम कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में दर्शकों को प्यार, जुनून और अनकही चाहत की गहराई देखने को मिलेगी.
विभु पुरी द्वारा निर्देशित फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
–
एनएस/वीसी
You may also like
धौलाधार की पहाड़ियां अक्टूबर में ही बर्फ से हुई लकदक, कांगड़ा घाटी में शीतलहर
दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस से छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी से पहले ही खरीदा था ड्रीम हाउस
फ्लोरिडा समेत पूरे अमेरिका में फैली काली खांसी, बड़े से लेकर बच्चे तक प्रभावित, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
उदित राज ने सीजेआई के अपमान के लिए 'सनातनियों' को जिम्मेदार ठहराया