न्यूयॉर्क, 28 अगस्त . मिनियापोलिस के एक कैथोलिक चर्च पर हमला करने वाले ट्रांसजेंडर हमलावर के हथियार पर भारत के लिए एक नफरत भरा संदेश भी था.
हमलावर ने एक हथियार पर ‘न्यूक इंडिया’ और उसके ऊपर गलत रूसी भाषा में ‘किल योरसेल्फ’ लिखा था और Wednesday को हमले से पहले social media पर अपलोड किए गए एक वीडियो में इसे दिखाया.
पुलिस ने बताया कि हमलावर (जिसकी पहचान रॉबिन वेस्टमैन के रूप में हुई है) ने सेमी ऑटोमेटिक हथियार से गोलीबारी की. गोलीबारी उस समय हुई जब स्कूल में किंडरगार्टन से आठवीं कक्षा तक के बच्चे प्रार्थना कर रहे थे. इसी दौरान अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई.
चर्च पर हुए इस हमले में आठ और दस साल के दो बच्चों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. चर्च के स्कूल के छात्र शैक्षणिक वर्ष के उद्घाटन के उपलक्ष्य में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. पुलिस ने बताया कि मारे गए लोगों में से तीन 80 साल से ज्यादा उम्र के थे और प्रार्थना सभा में शामिल होने आए थे.
स्कूल के एक प्रकाशन के अनुसार, हत्यारे ने 2017 में बतौर रॉबिन वेस्टमैन इसी स्कूल में आठवीं तक की पढ़ाई की थी, और फिर 2020 में खुद को एक ट्रांसजेंडर लड़की घोषित कर दिया था और फिर कानूनी तौर पर अपना नाम बदल लिया था.
उसने जो वीडियो अपलोड किया था, उसमें उसने कई नफरत भरे संदेश दिखाए थे, जिनमें “डोनाल्ड ट्रंप को अभी मार डालो” भी शामिल था, जो उसने इस्तेमाल किए गए हथियारों पर लिखे थे.
हत्यारे ने लैटिनो, अफ्रीकी अमेरिकियों, यहूदियों और इजरायल के खिलाफ भी नफरत भरे संदेश लिखे थे.
पुलिस के अनुरोध पर उसके अपलोड किए गए वीडियो हटा दिए गए, लेकिन social media पर उनकी प्रतियां उपलब्ध थीं, और ने वीडियो को बारीकी से जांचा तो भारत विरोधी संदेश का पता चला.
वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि होमलैंड सचिव क्रिस्टी नोएम ने की, जिन्होंने एक एक्स पोस्ट में वीडियो में देखे गए हथियारों पर पाए गए कुछ लेखन का उल्लेख किया.
नोएम ने पोस्ट किया, “इस हत्यारे ने एक राइफल मैगजीन पर ‘बच्चों के लिए,’ ‘तुम्हारा भगवान कहां है?’ और ‘डोनाल्ड ट्रंप को मार डालो’ जैसे शब्द लिखे थे.”
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने एक्स पर कहा कि उनकी एजेंसी इस गोलीबारी की जांच कर रही है.
चर्च और बच्चों पर हुए इस हमले की गूंज अमेरिका और दुनिया भर में सुनाई दी.
वेटिकन की ओर से स्थानीय आर्कबिशप को भेजे गए एक टेलीग्राम में, पोप लियो ने मृतकों पर शोक व्यक्त किया और “प्रभु यीशु में शांति, धैर्य और सांत्वना की प्रतिज्ञा के रूप में अपना आशीर्वाद” भेजा.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “कृपया मेरे साथ मिलकर सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें.” इसके साथ ही राष्ट्रपति ने पीड़ितों के सम्मान में Sunday तक सभी सरकारी भवनों और अमेरिकी राजनयिक मिशनों पर झंडे आधे झुके रहने का आदेश दिया.
ट्रंप का नवीनतम घरेलू अभियान अमेरिकी शहरों में हिंसा से लड़ना है.
पिछले दो वर्षों में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति द्वारा किसी ईसाई संस्थान पर हमला करने की यह दूसरी घटना है.
एक ट्रांसजेंडर पुरुष ने 2023 में एक ईसाई स्कूल में मास फायरिंग की थी, जिसमें 9 साल के तीन बच्चों और तीन वयस्कों की मौत हो गई थी.
वहीं, जून में एक बंदूकधारी ने मिनियापोलिस के एक उपनगर में पूर्व डेमोक्रेटिक स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति मार्क की हत्या कर दी थी और एक राज्य सीनेटर और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
अमेरिकी कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस द्वारा तैयार की गई एक सूची के अनुसार, 2020 से अल्पसंख्यक ईसाई संप्रदाय पर कम से कम 390 हमले हुए हैं.
–
केआर/
You may also like
राहुल गांधी की कॉलेज क्रश का राज खुला! शादी क्यों नहीं की? लड़कियों ने घेरकर उगलवाए सीक्रेट्स
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू`
सरकारी नौकरी: रेलवे में अप्रेंटिस के 3518 पदों पर भर्ती, 10वीं पास को सुनहरा मौका – आवेदन शुल्क मात्र ₹100
PM Modi To Meet Xi Jinping: तियानजिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी, ट्रंप के टैरिफ की काट निकालने में ये बैठक हो सकती है अहम
Rajasthan: हाईकोर्ट ने की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 रद्द