Next Story
Newszop

'भारत की विचारधारा को दर्शाते हैं मोहन भागवत के विचार', संघ प्रमुख के बयान पर बोले भाजपा नेता

Send Push

New Delhi, 27 अगस्त . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. उनके बयान पर भाजपा और संघ के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने जो समझाया है, वह भारत की विचारधारा और उसके स्वभाव का सार को दर्शाता है.

केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, “संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर मैं सभी स्वयंसेवकों को बधाई देता हूं. मैं कामना करता हूं कि संघ अनंतकाल तक इसी तरह से ही चलता रहे.”

BJP MP कमलजीत सहरावत ने आरएसएस के शताब्दी समारोह पर बात करते हुए कहा, “संघ प्रमुख ने जो विचार व्यक्त किए, वे भारत की विचारधारा और इसके स्वभाव की गहराई को दर्शाते हैं. भारत एक ऐसा देश है, जिसका हजारों साल का इतिहास रहा है. हम कभी किसी पर अधिकार नहीं जताते हैं बल्कि खुद को सक्षम बनाते हुए विश्व को साथ लेकर चलने का काम करते हैं.”

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने संघ प्रमुख के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि आज सरसंघचालक मोहन भागवत ने युवाओं और बच्चों को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है. हमारे दैनिक जीवन के छोटे-छोटे कार्य भी राष्ट्र की प्रगति में बड़ा योगदान दे सकते हैं. इस कार्यक्रम में स्वदेशी, धर्म और हिंदू की परिभाषा बताई गई है, जो हर उम्र और वर्ग के लोगों को सीखने की जरूरत है.”

भाजपा नेता राकेश सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पर अक्सर विदेशी हितों से जुड़े होने का आरोप लगता रहा है. उनके कार्य और बयान इसकी पुष्टि करते हैं. भले ही वे भारतीय नागरिक हैं, लेकिन उनका व्यवहार विदेशी हितों के अनुरूप दिखता है. वे देश का हित नहीं बल्कि अहित चाहते हैं. जब देश चुनौतियों का सामना कर रहा है, तो वे उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो देश को जोड़ना नहीं बल्कि तोड़ना चाहते हैं.”

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 50 प्रतिशत टैरिफ के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “अमेरिका जुर्माना लगाने वाला दुनिया का निरीक्षक नहीं है. 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना भारतीय उद्योगपतियों के लिए अमेरिका से परे बाजार तलाशने, आत्मनिर्भरता अपनाने और स्वदेशी के मंत्र को पुनर्जीवित करने का एक अवसर है.”

एफएम/

Loving Newspoint? Download the app now