चंडीगढ़, 28 मई . आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश के प्रमुख और सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने लुधियाना पश्चिम उपचुनाव पर कहा, “हम 100 प्रतिशत तैयार हैं और जिस तरह हमने जालंधर पश्चिम और तीन उपचुनावों में मजबूत अंतर से जीत हासिल की है, उसी तरह हम लुधियाना पश्चिम भी जीतने जा रहे हैं. ”
विधायक पवन कुमार टीनू के पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन का कार्यभार संभालने पर पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, “जब भी किसानों और कृषि से जुड़े मुद्दों की बात आती है, तो पवन कुमार टीनू पार्टी और सरकार दोनों की पसंद हैं, जो जमीनी स्तर से उठे हैं. उन्हें राजनीतिक और सामाजिक जीवन का व्यापक अनुभव है. यह एक बहुत अच्छा निर्णय है, इसके लिए अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का धन्यवाद और टीनू को शुभकामनाएं.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अमन अरोड़ा ने फाजिल्का के एसएसपी को सस्पेंड किए जाने के सवाल पर कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि वह चाहे हमारा हो या पराया हो, राजनीतिक व्यक्ति हो या अधिकारी सब पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, अमृतसर ब्लास्ट पर विपक्ष के विरोध करने पर अमन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस का जो बयान आया है, इसको विपक्ष समझने का प्रयास नहीं कर रहा है, वह इसका विरोध करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
बता दें कि अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह बम विस्फोट हुआ. दरअसल, यह धमाका अमृतसर के नौशहरा गांव में हुआ. जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया तथा उसके हाथ-पैर के चिथड़े उड़ गए. उसका पूरा शरीर घावों से भरा हुआ था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मृत्यु हो गई.
वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता की तरफ से चुनाव लड़ने की घोषणा पर अमन अरोड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति का हक है चुनाव लड़ना, सिद्धू मूसेवाला के पिता को भी हमारी शुभकामनाएं.
—
एएसएच/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें
RCB को 9 साल बाद फाइनल में पहुंचाने वाले रजत पाटीदार ने भरी हुंकार, फाइनल से पहले दे दी चेतावनी
Bihar Crime News: भोजपुर में किसान की गोली मारकर हत्या, नवादा में पांच साइबर शातिर गिरफ्तार
बड़वानी में अज्ञात खूंखार जानवर ने ली 4 लोगों की जान, ग्रामीणों के प्रदर्शन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें