बरेली, 7 जुलाई . ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है. न ही यह ‘भगवा ए हिंद’ बनेगा और न ही ‘गजवा ए हिंद’ बनेगा.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और रामभद्राचार्य मौसम के हिसाब से बयान देते हैं. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. तमाम राजनीतिक दल इसमें कूद गए हैं. इसी सियासी माहौल में दोनों कथावाचकों ने हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान किया है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र बना तो इसकी शुरुआत बिहार से होगी.
रजवी ने कहा कि शास्त्री ने यह अपना बयान चुनाव को देखते हुए दिया है. यह बात इसलिए ही कही गई क्योंकि बिहार में चुनाव होने जा रहा है. चुनाव में उन्हें ध्रुवीकरण करना है. हिंदुओं और मुस्लिमों का आपस में बांटना है. यह उनकी रणनीति है. वह चुनाव में एक पार्टी को जिताना चाहते हैं. यह उनका खास मंसूबा है.
मौलाना ने कहा कि दूसरे कथावाचक रामभद्राचार्य ने बयान देते हुए कहा कि भारत में जिस दिन 80 फीसद हिंदू आबादी हो जाएगी, उस दिन भारत ‘भगवा ए हिंद’ घोषित कर दिया जाएगा. उनको यह जानकारी नहीं है. भारत सरकार की गणना के अनुसार 19 फीसद मुस्लिम आबादी है और 81 प्रतिशत गैर मुस्लिम आबादी है. उन्होंने ‘भगवा ए हिंद’ का नारा ‘गज़वा ए हिंद’ के मुकाबले में दिया है, भले ही वो भगवा ए हिंद का नारा लगा रहे हो, मगर भारत के मुसलमानों ने गज़वा ए हिंद के नारे को नकार दिया है.
मौलाना ने आगे कहा कि ये दोनों कथावाचक ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को बल मिल रहा है. इन दोनों के नारों में और कट्टरपंथियों के नारे में क्या फर्क रह जाएगा. इस तरह की बातों से भारत की छवि धूमिल होती है और कट्टरपंथियों के हौसले बुलंद होते हैं. भारत कभी भी हिंदू राष्ट्र या इस्लामी राष्ट्र नहीं बन सकता है. यह लोकतांत्रिक देश है. धीरेन्द्र शास्त्री और रामभद्राचार्य के बयान से समस्या हो सकती है और कट्टरपंथी विचारधारा को बल मिल सकता है.
–
विकेटी/एएस
You may also like
ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत का आरक्षण तय करेगा आधार वर्ष, कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर… हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
HC Dismissed Plea Challenging UP Primary Schools Merger : यूपी में प्राइमरी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले का बताया सही
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला की बुवाई