गढ़वा, 10 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले Jharkhand और बिहार की सीमाएं सील कर दी गई हैं, जिससे Jharkhand के गढ़वा जिले में बिहार के करीब 40 से 50 मतदाता फंस गए हैं. सोन नदी में नावों का परिचालन बंद कर दिए जाने के कारण मतदाता बिहार नहीं लौट पा रहे हैं. दोनों राज्यों की सीमाएं 9 नवंबर की शाम छह बजे से सील की गई हैं, जो 11 नवंबर को शाम पांच बजे तक बंद रहेंगी.
यह मामला गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड स्थित श्रीनगर इलाके का है. यहां सोन नदी के उस पार बिहार का रोहतास जिला है. सामान्य दिनों में लोग नाव से नदी पार कर बिहार जाते हैं, लेकिन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से नाव का संचालन रोक दिया गया है.
बिहार में 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान होना है. इसे लेकर बिहार Police के साथ Jharkhand Police भी पूरी तरह अलर्ट पर है. गढ़वा जिले के चार थाना क्षेत्र कांडी, रमकंडा, भंडरिया और बैकुंठपुर बिहार की सीमा से सटे हैं. इंटर-स्टेट मीटिंग में दोनों राज्यों के प्रशासन में सहमति बनी है कि मतदान से 72 घंटे पहले सीमाएं सील की जाएंगी.
गढ़वा में फंसे बिहार के मतदाताओं ने बताया कि वे अपने गांव लौटना चाहते हैं ताकि मतदान कर सकें, लेकिन नाव बंद होने से वे सोन नदी पार नहीं कर पा रहे हैं. नाविकों ने बताया कि थाना से आदेश मिला है कि चुनाव तक नाव का संचालन नहीं होगा.
मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार ने बताया कि बिहार में 11 नवंबर को मतदान है, इसी कारण नाव के संचालन पर अस्थायी रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के रहने वाले लोग Jharkhand में फंसे हैं, उन्हें सुरक्षा कारणों से रोका गया है.
गढ़वा के एसपी अमन कुमार ने कहा कि बिहार से सटी सभी सीमाओं पर Police बल, वन विभाग और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

अनिरुद्धाचार्य ने सनातन यात्रा में किया पूरी-सब्जी का प्रबंध, धीरेन्द्र शास्त्री बोले, बाबा न होते तो खिचड़ी...

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने बेटी का कराया मुंडन संस्कार, पाकिस्तानी भाभी ने गंगा में डुबकी भी लगाई

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का हॉट बिकिनी में सेक्सी वीडियो वायरल, देखकर उड़ जाएंगे होश!

IRE vs BAN T20: आयरलैंड को लगा झटका, Ross Adair हुए टी20 सीरीज से बाहर; 19 साल के बल्लेबाज़ को मिली जगह

महालक्ष्मी अय्यर : भारतीय संगीत की मधुर आवाज, जो दिलों को छू लेती है




