Patna, 20 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और BJP MP नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस, और कम्युनिस्ट जो घमंडियां गठबंधन हैं, उन लोगों ने जो दृश्य उत्पन्न किया है उससे साफ जाहिर है कि वहां पर स्वार्थ की टकराहट हो रही है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ के लिए है. राजद और कांग्रेस परिवारवाद पार्टी हैं.
उन्होंने कहा कि ये पार्टियां परिवार से बाहर सोचती नहीं हैं. उसके संस्कार में भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण देना है. जहां स्वार्थ की राजनीति होगी, वहां विकास पीछे छूट जाता है.
उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. इसलिए स्वार्थ की राजनीति करने वालों को बिहार की जनता सबक सिखाएगी. बिहार के लोगों को Prime Minister Narendra Modi के विकास पर विश्वास है.
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए Government ने विकास की धारा को घर-घर तक पहुंचाया है. विकास ही हमारा आधार है और जनता विकास है.
केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने इससे पहले कहा कि लालू परिवार की वजह से बिहार को बड़ी बदनामी मिली थी, जिसे बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है. जनता समझती है कि 15 साल में बिहार की बदनामी और विकास न होना राजद के शासनकाल के कारण हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि 15 साल के जंगलराज में बिहार में और भी बहुत सारे घोटाले हुए, जिसके कारण हजारों करोड़ रुपए लालू परिवार के पास गए, जिससे बिहार का विकास बाधित हुआ. इन घोटालों से बिहार बहुत बदनाम भी हुआ है. रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने जो घोटाला किया, वह राष्ट्रव्यापी था. बिहार में इन लोगों ने कई घोटाले किए.
नित्यानंद राय ने कहा कि अब 2025 के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. बिहार की जनता ‘जंगलराज’ स्थापित करने वाली भ्रष्टाचारी पार्टी और परिवार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कभी सत्ता नहीं सौंपेगी.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
Remedies For Debt : जीवन के हर बड़े संकट को दूर कर देंगे मंगलवार के ये 5 अचूक उपाय, बस एक बार आजमा कर देखें
शेयर बाजार में आज दिवाली की छुट्टी, कल भी बलि प्रतिप्रदा के कारण बंद रहेगा बाजार
पटना जिले के 14 विधानसभा सीटों पर 149 उम्मीदवार मैदान में, प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव की प्रतिबद्ध
'फिलिस्तीन का झंडा, टीम में इस्लामिक कल्चर... मोहम्मद रिजवान को हटाया, अब पाकिस्तान का कप्तान गैर इस्लामिक बनेगा'
Boss Gifts Car:बॉस नहीं भगवान! दिवाली गिफ्ट में कर्मचारियों को दी महंगी कारें, VIDEO वायरल