New Delhi, 9 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही Political दलों ने Government बनाने के दावे शुरू कर दिए हैं. चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कवायद जारी है. इस बीच भाजपा नेता सुशील सिंह ने दावा किया है कि एनडीए इस बार बिहार में 200 सीटें जीतकर मजबूत Government बनाएगा.
से बातचीत में सुशील सिंह ने कहा, “बिहार की जनता का भरोसा एनडीए के साथ है. हम पिछले चुनाव की तुलना में अधिक सीटें जीतेंगे और 200 सीटों के साथ मजबूत Government बनाएंगे.”
सीट बंटवारे को लेकर Union Minister जीतन राम मांझी की नाराजगी पर सुशील सिंह ने कहा, “कोई नाराजगी नहीं है, यह सामान्य बात है. हर पार्टी चाहती है कि उसे अधिक सीटें मिलें. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. Political दल चुनाव में अधिक सीट की मांग करते हैं, जिससे वे अपने ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ा सके. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो जाएगी. नामांकन से पहले सभी चीजें समय पर पूरी हो जाएंगी.”
राजद नेता तेजस्वी यादव के बयानों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे जो बोलते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है. जनता उन्हें गंभीरता से नहीं लेती.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की पहली लिस्ट पर सुशील सिंह ने कहा कि उनकी सूची जारी होने पर स्पष्ट हो जाएगा कि वे तेजस्वी यादव और महागठबंधन की मदद करना चाहते हैं या नहीं. बिहार की जनता जागरूक है और सब समझ रही है.
उन्होंने एक बार फिर इस बात को दोहराया कि बिहार में एनडीए की टक्कर में महागठबंधन दूर-दूर तक नहीं है. बिहार की जनता का भरोसा पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास पर है. 14 नवंबर को एनडीए Government बनाएगी और बिहार के लोगों के विकास के लिए निरंतर कार्य जारी रखेगी. हमें कोई भ्रम नहीं है. उन्होंने दोहराया कि एनडीए बिहार में अधिक सीटों के साथ Government बनाएगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
एमएस धोनी का ये अंदाज देखा क्या, जिंस-टी शर्ट पहनकर थामा बल्ला, देखने के लिए फैंस का उमड़ा हुजूम
पीएम मोदी ने गाजा शांति योजना पर नेतन्याहू को दी बधाई
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर` कर बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
हमारा राज्य झीलों को पानी से भरने में एशिया में सबसे अच्छा काम कर रहा है : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया
दिल्ली: सफदरजंग एन्क्लेव में दीवार गिरने से एक की मौत, कई मजदूर घायल