New Delhi, 6 अक्टूबर . एक तरफ मिस्र की मध्यस्थता के बीच हमास और इजरायल में वार्ता होने वाली है. दूसरी ओर इजरायल गाजा में बमबारी नहीं रोक रहा है. शांति वार्ता से पहले social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इजरायली वॉर रूम की ओर से वीडियो शेयर कर जानकारी दी गई है कि गाजा में इजरायल की ओर से बमबारी की गई है.
इजरायल वॉर रूम ने एक वीडियो शेयर कर तीन प्वाइंट्स में बताया, “लक्षित हमलों की सीरीज में, आईडीएफ और इजरायली वायु सेना ने गाजा शहर में सक्रिय हमास के कई आतंकवादी दस्तों को खत्म कर दिया. मोर्टार और विस्फोटकों से लैस एक दस्ता आईडीएफ बलों पर हमले की तैयारी कर रहा था. हालांकि, इजरायल ने हवाई हमले में उसे मार गिराया.”
पोस्ट में आगे बताया गया, “दूसरे दस्ते ने मोर्टार दागा, जिससे एक इजरायली सैनिक मामूली रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में आईएएफ जेट विमानों ने उसे मार गिराया. तीसरे दस्ते ने आईडीएफ इंजीनियरिंग इकाइयों पर एक टैंक-रोधी मिसाइल दागी. कोई हताहत नहीं हुआ, और प्रक्षेपण स्थल को तुरंत नष्ट कर दिया गया.”
आईडीएफ ने बताया कि घायल सैनिक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
बता दें, अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गाजा में संघर्ष खत्म करने के प्रयासों के बीच, आईडीएफ ने Saturday को गाजा में अपना हमला रोक दिया और जमीनी स्तर पर सैनिक केवल रक्षात्मक अभियान चला रहे हैं.
वहीं मिस्र में होने वाले वार्ता की अगर बात करें, तो हमास का नेतृत्व उसके वरिष्ठ सदस्य, खलील अल-हय्या करेंगे. अल-हय्या पहले भी कई बार हमास की वार्ता टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. इजरायल के साथ इस संघर्ष में खलील का परिवार भी निशाने पर आया.
वहीं इजरायल की ओर से इस वार्ता का नेतृत्व रोन डर्मर करेंगे. डर्मर फरवरी से ही इजरायल की वार्ता टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं. डर्मर को नेतन्याहू के सबसे करीबी और सबसे भरोसेमंद सलाहकारों में से एक माना जाता है.
–
केके/एएस
You may also like
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने की बातचीत
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती
जन्मदिन विशेष : शरद केलकर ने सिर्फ चार दिन में तैयार किया 'शिवाजी महाराज' का किरदार
वन मंत्री ने किया 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वाराणसी: रोहनिया मड़ाव में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में गिरा ठेकेदार, मौत